झांसी: रेलवे का अजीब कारनामा, बजरंगबली को ही भेज दिया नोटिस, खर्चा वसूलने की भी दी चेतावनी
उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के झांसी मंडल ने एक अजीब कारनामा कर दिया है. रेलवे ने भगवान बजरंगबली को नोटिस जारी कर दिया है. रेलवे…
ADVERTISEMENT
उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के झांसी मंडल ने एक अजीब कारनामा कर दिया है. रेलवे ने भगवान बजरंगबली को नोटिस जारी कर दिया है. रेलवे ने भगवान को नोटिस जारी कर भूमि खाली करने की चेतावनी दी है. साथ ही यह भी कह दिया कि यदि 7 दिन के अंदर रेलवे की जगह खाली नहीं तो रेलवे अपने संसाधन से उक्त जमीन पर बने अतिक्रमण को ध्वस्त कराएगा और इसका पूरा खर्चा भगवान से लिया जाएगा.
बजरंगबली को ही भेज दिया नोटिस
अब यह नोटिस लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल एनसीआर के झांसी मंडल के अंतर्गत आने वाले तकरीबन 200 किमी लंबे ग्वालियर-श्योपुर (श्योपुरकलां) नैरो गेज को ब्रॉड गेज में बदले जाने का काम होना है. रेलवे लाइन के रास्ते में पढ़ने वाले गांव सबलगढ़ के पास रेलवे की भूमि पर कई साल पहले भगवान हनुमान के मंदिर का किसी ने निर्माण कर दिया था. तब रेलवे ने इस निर्माण को रोकने का प्रयास नहीं किया.अब कई वर्ष बाद यह अवैध निर्माण एक बड़े मंदिर के रूप में रेलवे की जमीन पर स्थापित हो गया है. अब इस भूमि की रेलवे को आवश्यकता होने पर रेलवे ने जमीन खाली करने के लिए कानूनी कार्रवाई की है.
इसी वजह से एनसीआर के झांसी मंडल द्वारा वहां एक नोटिस भेजी गई. खास बात यह रही कि नोटिस बजरंगबली के नाम ही भेज दिया गया. झांसी मंडल के मंडल अभियंता द्वारा जारी यह नोटिस में भगवान हनुमान को संबोधित कर जमीन खाली करने को कहा गया है. रेलवे द्वारा पुलिस प्रशासन और पुलिस को भेजी गई है. इसके साथ साथ झांसी मंडल में पड़ने बाले अन्य 53 धार्मिक स्थलों को भी रेलवे ने नोट जारी कर हटाने का फरमान जारी कर दिया है. वहीं इस बारे में जानकारी देते हुए रेलवे के पीआरओ मनोज कुमार ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा आदेशित किया गया कि जितने भी मंडल में अतिक्रमण वाले धार्मिक स्थल हैं. उन सभी को न्यायालय के आदेश अनुसार नोटिस जारी किया गया है, ऐसे कई धार्मिक स्थल हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT