ज्योति मौर्य की जेठानी शुभ्रा ने करवाई थी आलोक समेत ससुराल वालों पर FIR दर्ज, अब ये हुआ

पंकज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Prayagraj News: पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य का विवाद लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. आलोक मौर्य ने अपनी पत्नी ज्योति मौर्य के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसकी जांच चल रही है. इसी बीच आलोक मौर्य के परिवार को बड़ी राहत मिली है. बता दें कि ये राहत आलोक मौर्य के परिवार को ज्योति मौर्य केस में नहीं बल्कि ज्योति मौर्य की जेठानी शुभ्रा मौर्य के केस में मिली है.

दरअसल पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य की जेठानी शुभ्रा मौर्य ने आलोक मौर्य के परिवार के ऊपर घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया था और केस दर्ज करवाया था. शुभ्रा ने अपने पति विनोद मौर्य समेत ससुराल पक्ष के 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया था, जिसमें आलोक मौर्य का नाम भी शामिल था. अब इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आलोक सिंह के परिवार को राहत देते हुए उत्पीड़नात्मक कार्रवाई पर रोक लगा दी है. हाईकोर्ट ने इस केस को मध्यस्थता केंद्र में भेज दिया है.

ज्योति मौर्य केस के बाद शुभ्रा ने भी लगा दिए थे आरोप

दरअसल आलोक मौर्य और ज्योति मौर्य के बीच विवाद पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. आलोक ने अपनी पत्नी ज्योति पर आरोप लगाया था कि उन्होंने ज्योति को पढ़ाने के लिए खूब मेहनत की, पैसों का इंतजाम किया. मगर जब ज्योति अधिकारी बन गई तो ज्योति ने उनसे संपर्क तोड़ लिया और उसका अफेयर अन्य अधिकारी से हो गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इसी के साथ आलोक ने ज्योति के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया था. आलोक ने ज्योति के खिलाफ भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए थे. दूसरी तरफ ज्योति मौर्य ने भी आलोक पर दहेज का केस दर्ज करवा दिया था. फिलहाल दोनों का तलाक केस चल रहा है और ज्योति मौर्य के ऊपर गृह विभाग जांच कर रहा है.

इस केस के बीच ही ज्योति मौर्य की जेठानी शुभ्रा मौर्य ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज और घरेलू हिंसा का आरोप लगा दिया था. मिली जानकारी के मुताबिक,  शुभ्रा मौर्य की शादी विनोद कुमार मौर्या से 19 नवंबर 2009 को हुई थी. दोनों के दो बच्चे हैं. शुभ्रा 2015 से शिक्षिका हैं.

ADVERTISEMENT

कोर्ट ने भेजा मध्यस्था केंद्र

शुभ्रा ने अपनी जेठानी के पति विनोद मौर्य, ससुर राम मुरारी, सास लीलावती, जेठ अशोक मौर्य, जेठानी प्रियंका मौर्य, देवर आलोक मौर्य के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. इस केस को  ससुराल वालों ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. अब न्यायमूर्ति राहुल चतुर्वेदी और  न्यायमूर्ति अजहर हुसैन इदरीशी की खंडपीठ ने इस मामले में उत्पीड़नात्मक कार्रवाई पर रोक लगा दी है और इस मामले को मध्यस्था के लिए मध्यस्था केंद्र भेज दिया है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT