‘ज्योति ने अवैध लेनदेन से संपत्ति बनाई’, पति आलोक ने PSC अधिकारी पर फिर की आरोपों की बौछार
Jyoti Maurya News: उत्तर प्रदेश की चर्चित पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अपने पति आलोक मौर्य…
ADVERTISEMENT
Jyoti Maurya News: उत्तर प्रदेश की चर्चित पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अपने पति आलोक मौर्य से विवाद के चलते सुर्खियों में आईं ज्योति का मामला दिन पर दिन पेचीदा होता जा रहा है. इस बीच आलोक ने ज्योति के ऊपर फिर से सनसनीखेज आरोपों की बौछार कर दी है. आलोक का आरोप है कि ज्योति मौर्य ने अपने पद का दुरुपयोग किया है और कई तरीके के अवैध लेनदेन से संपत्ति बनाई है.
आलोक ने लगाए ये सब आरोप
आलोक का आरोप है कि अवैध लेनदेन में संलिप्त थीं और साथ ही उन्होंने कई सेक्टर में निवेश किया. यही नहीं आलोक ने दावा करते हुए कहा कि ज्योति ने मकान, प्लॉट और फ्लैट भी लिए. अपने इन आरोपों की साबित करने के लिए आलोक ने कुछ सबूत भी पेश किए हैं. आलोक ने कागजात पेश करते हुए बताया है कि ज्योति ने किससे कितना लेनदेन किया.
ज्योति से होगी जांच
आपको बता दें कि इन सभी गंभीर आरोपों की जांच के लिए जांच कमेटी ज्योति मौर्य को नोटिस जारी कर पूछताछ करेगी. बता दें कि ज्योति मौर्य कौशांबी जिले में 2019 से 2021 के बीच तैनात रही हैं. इस दौरान उनकी एक डायरी भी जांच कमेटी को दी गई है जिसमें सारा हिसाब किताब रखा हुआ है.
क्या है इस डायरी में?
डायरी से पता चला है कि महज 1 महीने में 6 लाख रुपए किस तरीके से कमाए गए थे. उस डायरी में यह भी लिखा है कि हर महीने 15000 रुपये सप्लाई इंस्पेक्टर और 16 हजार रुपये मार्केटिंग इंस्पेक्टर देते हैं. कहां से कितने रुपये मिलते हैं, कहां खर्च किए जाते हैं, सब उस डायरी में लिखा है. यह डायरी अब जांच के दायरे में है, जिसे जांच कमेटी को आलोक मौर्य ने दिया है.
आपको बता दें कि जांच कमेटी अब नोटिस जारी कर ज्योति से पूछताछ करेगी. इसके लिए सवालों की लिस्ट भी तैयार की गई है और उसमें हर तरह से पूछताछ होगी. यहां तक कि अब अन्य लोगों से भी पूछताछ होगी. यही नहीं सेवा नियमावली का उलंघन करने पर सजा के साथ वसूली भी की जा सकती है. खबर है कि शासन जीरो टॉलरेंस के मामले में ज्योती मौर्य को बर्खास्त भी कर सकती है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT