नोएडा, आगरा, लखनऊ, वाराणसी में जानिए बारिश को लेकर क्या है अपडेट, ऐसा रहेगा मौसम

यूपी तक

ADVERTISEMENT

नोएडा, आगरा, लखनऊ, वाराणसी में जानिए बारिश को लेकर क्या है अपडेट, ऐसा रहेगा मौसम
नोएडा, आगरा, लखनऊ, वाराणसी में जानिए बारिश को लेकर क्या है अपडेट, ऐसा रहेगा मौसम
social share
google news

UP Weather News: देश के कई राज्यों में इन दिनों बारिश का कहर जारी है. पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के चलते नदियां ऊफान पर हैं. इसके चलते उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. बारिश के कारण यूपी के कई जिलों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने यूपी के नोएडा, आगरा, लखनऊ और वाराणसी में बारिश को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है.

लखनऊ:

आमतौर पर आज लखनऊ के आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है. इस दौरान यहां न्यूनतम तापमान 25 और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

नोएडा:

नोएडा में शनिवार को आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी. इस दौरान यहां न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वाराणसी:

वाराणसी में आज आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. आज यहां न्यूनतम तापमान 28 और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

आगरा:

आगरा में आज यानी 29 जुलाई को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी. आज यहां न्यूनतम तापमान 28 और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

ADVERTISEMENT

रविवार को ऐसा रहेगा बारिश का हाल

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार यानी 30 जुलाई को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, अलीगढ़, कासगंज, मैनपुरी, इटावा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत एवं आसपास इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है. जालौन एवं आसपास के इलाकों में भी भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, बागरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में भी भारी वर्षा का पूर्वानुमान है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT