महराजगंज: नेपाल घूमने के लिए प्रेमिका ने प्रेमी से मांगी कार, फिर तीन युवकों के साथ हुई फरार

अमितेश त्रिपाठी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले की सिंदुरिया थाने में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमिका और उसके तीन दोस्तों पर प्रेमी की गाड़ी लेकर भागने के आरोप में केस दर्ज हुआ है. पीड़ित युवक ने आरोप लगाया है कि प्रेमिका ने जो नाम पता बताया था, वह भी गलत है.

क्या है पूरा मामला?

कुशीनगर जिले के सिरसिया सागर गांव निवासी पीड़ित प्रेमी पुजारी साहनी ने सिंदुरिया पुलिस को दिए तहरीर में लिखा है कि वह अपनी मारुती कार लेकर 30 सितंबर की रात मे अपनी कथित प्रेमिका से मिलने के लिए सिंदुरिया थाने के जगदौर गया था. आरोप है कि लड़की ने युवक से उसकी मारुती कार नेपाल घूमने के बहाने मांगी और तीन युवकों के साथ चली गई और वह आज तक वापस नहीं आई.

पुजारी साहनी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित पुजारी साहनी द्वारा दिए गए तहरीर मे कहा गया है कि वह अब तक नेहा नाम की युवती से महराजगंज में तीन बार मिल चुका है, लेकिन उसका वास्तविक नाम उसे नहीं पता है.

पीड़ित युवक के मुताबिक, 30 सितंबर को लड़की ने उसे बुलाया और नेपाल घूमने के नाम पर उसकी गाड़ी की मांग की और तीन अन्य युवकों के साथ लेकर चली गई, जिनका आज तक पता नहीं चल सका. पीड़ित युवक ने तहरीर देकर विधिक कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस ने क्या बताया?

सिंदुरिया थानाध्यक्ष मनीषा सिंह ने बताया कि कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना निवासी पीड़ित प्रेमी की तहरीर पर पुलिस ने युवती और उसके तीन अज्ञात दोस्तों के खिलाफ विश्वास हनन 406 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. युवक, इस युवती से जहां-जहां मिला है, वहां-वहां छानबीन शुरू कर दी गई है. इसके अलावा युवती के कॉल डिटेल रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि धोखा देने वाली युवती कहां की है?

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT