नमाज के लिए बस रुकवाने वाले कंडक्टर ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, अब सामने आई ये बड़ी वजह

पुष्पेंद्र सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी में नमाज के लिए बस रुकवाने के आरोप में निलंबित चल रहे कंडक्टर ने ट्रेन के आगे कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. रेलवे ट्रैक पर कंडक्टर का शव पड़ा मिला. मृतक रोडवेज में संविदा पर कंडक्टर के पद पर बरेली डिपो में तैनात था.

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम को भेजा. पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया, जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. मृतक के परिजनों ने बरेली आरएम दीपक चौधरी को मोहित की मौत का जिम्मेदार ठहराया है. मृतक मैनपुरी के थाना घिरोर के नगला खुशाली का रहने वाला था.

बस के आगे पढ़ी गई थी नमाज

मैनपुरी जिले के घिरोर थाना क्षेत्र के ग्राम नगला खुशाली का रहने वाला मोहित यादव बरेली डिपो में संविदा पर कंडक्टर के पद पर तैनात था. 3 जून को मोहित यादव रोडवेज बस को बरेली से दिल्ली के लिए ले जा रहे थे. बरेली से निकलते ही किसी कारण बस रोक दी. बस में सवार यात्रियों में से कुछ ने बस के आगे ही सड़क पर नमाज पढ़ी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

ट्रेन के आगे कूदकर की जीवन लीला समाप्त

इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए रोडवेज के अधिकारियों ने मोहित को निलंबित कर दिया था. उसके बाद मोहित अपने गांव नगला खुशाली में रहने लगा था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सोमवार को मोहित गांव से घिरोर स्थित अपने घर पर जाने के लिए निकला, लेकिन वो नहीं पहुंचा. रात में कोसमा स्टेशन के क्रॉसिंग के पास आनंद विहार एक्सप्रेस के आगे कूद कर मोहित ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. ट्रेन के ड्राइवर ने स्टेशन अधीक्षक को सूचना दी कि कोई व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया है. मोबाइल फोन से मोहित यादव की पहचान हुई तो फिर उसके परिजनों को सूचना दी गई.

डिप्रेशन में चल रहा था

निलंबित होने के बाद मोहित काफी डिप्रेशन में चल रहा था. उसके परिजनों की मानें तो मोहित नौकरी जाने के बाद डिप्रेशन में रहता था. मोहित के पिता राजेन्द्र सिंह ने बताया कि मोहित को एक वीडियो वायरल होने के बाद सस्पेंड कर दिया गया था, जिससे कि मोहित तनाव में रहता था. मैंने कहा था कि घर आ जाओ, कुछ गाय-भैंस पाल कर काम कर लेना. उन्होंने आगे बताया कि बरेली के आरएम दीपक चौधरी को हम मोहित की मौत का जिम्मेदार मानते हैं.

वहीं, मोहित के छोटे भाई रोहित ने बताया कि 3 जून को वीडियो वायरल हुआ था, उसमें भाई पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने नमाज पढ़वाने के लिए बस को रोक था, जबकि उन्होंने टॉयलेट करने के लिए बस को रोका था.

इस घटना के बाद से मोहित की पत्नी रिंकी का रो-रोकर बुरा हाल है. रिंकी ने बताया कि मोहित ही पूरे परिवार का भरण पोषण करता था, जबसे उसकी नौकरी गई थी तब से मोहित बड़े परेशान रहते थे. इससे पहले भी एक दिन मोहित ने छत से कूद कर आत्महत्या करने कोशिश थी, जिसमे मैंने उन्हें बचाने की कोशिश की और मेरा पैर भी फ्रैक्चर हो गया था. मुझे अब परिवार के भरण पोषण के लिए सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए और आरएम दीपक चौधरी के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT