पीलीभीत: छात्रों ने हाथ से उखाड़ दी सड़क! रोड की गुणवत्ता को लेकर ये वीडियो वायरल
तेज बारिश, गुजरते भारी-भरकम वाहन से सड़क की मजबूती और गुणवत्ता की परख होती है. अक्सर देखने को मिलता है कि पहली बारिश में ही…
ADVERTISEMENT
तेज बारिश, गुजरते भारी-भरकम वाहन से सड़क की मजबूती और गुणवत्ता की परख होती है. अक्सर देखने को मिलता है कि पहली बारिश में ही सड़क उखड़ गई पर पीलीभीत (Pilibhit News) से वायरल हो रहा एक वीडियो कुछ और ही नजारा पेश कर रहा है. यहां नई नवेली सड़क को बारिश का पानी नहीं बल्कि स्कूल के छात्रों ने हाथों से ही उखाड़ दिया. इधर विभागीय अधिकारियों का दावा है कि सड़क अभी निर्माणाधीन है उसपर काम होना है.
पीलीभीत माधोटांडा से लिंक रोड सिरसा सरदार के बीच रास्ते पर करीब डेढ़ किलोमीटर लम्बी और 12 लाख रुपये लागत से पीडब्ल्यूडी विभाग की सड़क का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिससे विभाग में खलबली मच गई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पढ़ने वाले आधा दर्जन छात्रों ने हाथ से सड़क उखाड़ दिया. इस वीडियो को देखने के बाद सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं.
वीडियो वायरल होने के बाद विभाग के जेई और ठेकेदार मौके पर पहुंच गए. वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता उदय नारायण ने बताया कि इस रोड पर अभी कई लेयर पड़नी है. रोड पर काम चल रहा है. यह तो शुरुआती स्तर पर है. उसी का वीडियो बनाकर वायरल किया गया है. बावजूद इसके हम जांच करवा रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इस पूरे मामले की हकीकत जानने के लिए यूपी तक की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि रोड पर युद्ध स्तर पर काम चल रहा है. एई और जेई सभी मौके पर मौजूद थे.
सीतापुर: गड्ढों वाली सड़क पर DM का काफिला, साइड ले रहा ई-रिक्शा पलटा, फंसी महिला और बच्चा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT