पत्नी भानवी संग रिश्ते को लेकर परेशान राजा भैया पर अब उनके पिता भी खफा, सुना दी ये बात

सुनील यादव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) के परिवार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. अभी उनकी पत्नी के साथ तलाक का मामला कोर्ट में चलने की बात सामने आई. अब राजा भैया के पिता के पिता भदरी नरेश राजा उदय प्रताप ने अपने बेटे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उनका एक ट्वीट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

पिता ने खोला राजा भैया के खिलाफ मोर्चा!

भदरी नरेश राजा उदय प्रताप के एकलौते बेटे राजा भैया के खिलाफ ट्वीट से प्रतापगढ़ जिले में भी खलबली मची हुई है. सूत्रों की माने तो उदय प्रताप ने राजा भइया के खिलाफ पहली बार अपनी भड़ास निकाली है. दरअसल सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर उदय प्रताप सिंह के नाम से एक प्रोफाइल बनी हुई है. हांलाकि ये प्रोफाइल वैरीफाइड नहीं है. 13 अप्रैल की तारीख में इस प्रोफाइल से एक ट्वीट हुआ है, जिसमें लिखा है कि रघुराज भदरी अपने आदर्श मुल्ला मुलायम से कम नहीं है. इस ट्वीट पर बहुत लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है.

ये भी पढें – खूब चर्चा में हैं राजा भैया, उनका परिवार और ससुराल, अब जानें मगरमच्छ पालने के किस्से का सच

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

भदरी राजघराने में नहीं चल रहा सब ठीक

लोग इस ट्वीट का मतलब राजा भैया के उस फैसले से लगा रहे हैं, जो उन्होंने दिल्ली के साकेत फैमली कोर्ट में अपनी पत्नी भानवी सिंह को तलाक की अर्जी दी है. इस मामले की सुनवाई 23 मई को होने वाली है. जानकारी के मुताबिक राजा भैया के इस फैसले उनके पिता काफी नाराज चल रहे हैं. बता दें कि राजा भैया, मुलायम सिंह यादव को अपना आदर्श मानते थे और पोटा जैसे केस में उनको न्याय दिलाने में उनका बड़ा योगदान था. हालांकि इस ट्वीट से राजा भैया के समर्थको में काफी मायूसी छाई है. क्योंकि घर की लड़ाई अब खुल के सोशल मीडिया पर आ गई है और इसका परिणाम भी घातक हो सकता है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT