‘तुम भी कहीं ज्योति मौर्य की तरह बेवफा ना हो जाओ’, बिहार में पति ने पत्नी की छुड़वा दी पढ़ाई

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच विवाद का मामला सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. एसडीएम ज्योति मौर्य केस का असर अब बिहार के बक्सर में देखने को मिला है. यहां एक पति ने एसडीएम ज्योति मौर्य केस का हवाला देकर अपनी पत्नी की पढ़ाई छुड़वा दी और उसे प्रयागराज से वापस बक्सर बुला लिया. इसके बाद खुद की पढ़ाई के लिए पत्नी ने थाने में गुहार लगाई और पुलिस से कहा कि ‘मेरे पति को मेरे पढ़ाई के लिए राजी कराएं, मैं ज्योति मौर्य नहीं बनूंगी साहब.’

विस्तार से जानें पूरा मामला?

प्रयागराज में बीपीएससी की तैयारी रही बक्सर के चौगाई निवासी खुश्बू को उसके पति पिंटू कुमार सिंह ने वापस घर बुला लिया. पति पिंटू ने पत्नी खुश्बू को पढ़ाई का खर्च देने से इनकार कर दिया. ऐसे में मजबूरन खुश्बू मुरार थाने पहुंची और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई. खुश्बू ने कहा कि ‘मेरे पति ने मुझे पढ़ाने से इस वजह से इनकार दिया कि तुम भी कहीं ज्योति मौर्य की तरह बेवफा ना हो जाओ.’

खुश्बू ने कहा कि ‘मैं इलाहाबाद में रह कर पढ़ाई करती थी, लेकिन मेरे पति ने मुझे पैसा देने से इनकार कर दिया है. हर कोई ज्योति मौर्य नहीं हो सकता, इसीलिए मैं थाने पर आई हूं.’

प्रयागराज में बीपीएससी की कर रही थी तैयारी

जानकारी के मुताबिक मुरार थाना क्षेत्र के चौगाई गांव निवासी पिंटू कुमार सिंह की शादी साल 2010 में हुई थी. पिंटू अपनी पत्नी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रखकर बीपीएससी की तैयारी करा रहा था. मगर पिछले दिनों एसडीएम ज्योति मौर्य केस ने ऐसा तूल पकड़ा कि पिंटू ने अपनी पत्नी को वापस बुला लिया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पति पिंटू सिंह ने कहा कि ‘मैं एसडीएम ज्योति मौर्य केस से काफी आहत हूं. मैं अपनी पूरी ताकत के साथ अपनी पत्नी को पढ़ा रहा था, लेकिन अब मैं अपनी पत्नी को पढ़ाने में सक्षम नहीं हूं. पत्नी को पढ़ना है तो पढ़े, लेकिन मैं पैसा नहीं दे सकता हूं.’

क्या है एसडीएम ज्योति मौर्य केस?

बता दें कि यूपी के बरेली के सेमेखेड़ा स्थित शुगर मिल में जीएम के पद पर तैनात ज्योति मौर्य और प्रतापगढ़ में पंचायती राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी आलोक मौर्य के बीच विवाद की खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी.

ज्योति ने पति आलोक मौर्य और उनके परिवार पर दहेज मांगने का आरोप लगाया है. वहीं, आलोक का आरोप है कि ज्योति ने उनकी हत्या की साजिश रची है.

आलोक ने अपनी पत्नी ज्योति पर रिश्ते में धोखा देने का आरोप लगाया है. पति आलोक का आरोप है कि शादी के बाद उसने ज्योति को पढ़ाने में काफी पैसा खर्च किया. जब ज्योति यूपीपीएससी में चयनित होकर अधिकारी बन गई तो उसने धोखा दे दिया. पति आलोक ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ज्योति के पीसीएस अधिकारी मनीष दुबे संग रिश्ते बन चुके हैं. वहीं, ज्योति ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है.

ADVERTISEMENT

(बक्सर से पुष्पेंद्र पांडे की रिपोर्ट)

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT