शामली: स्वतंत्रता दिवस पर मंत्री दिनेश खटीक ने फहरा दिया उल्टा तिरंगा, मचा हड़कंप, वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा झंडा उल्टा फहराने का मामला सामने आया है. उल्टा तिरंगा फहराते हुए शामली प्रभारी मंत्री…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा झंडा उल्टा फहराने का मामला सामने आया है. उल्टा तिरंगा फहराते हुए शामली प्रभारी मंत्री दिनेश खटीक का वीडियो भी सामने आया है. इस दौरान वहां प्रशासनिक अधिकारी से लेकर, पूर्व विधायक और भाजपा जिलाध्यक्ष तक मौजूद थे, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया कि राष्ट्रीय ध्वज उल्टा है. नगर परिषद करौली का यह मामला है.
जानकारी के मुताबिक, 15 अगस्त पर सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी हनुमान धाम पर नगर पालिका ने ध्वजारोहण का कार्यक्रम रखा था, जिसमें सूबे के जल शक्ति राज्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री दिनेश खटीक मुख्य अतिथि के तौर में आए थे.
इस दौरान यहां पूर्व मंत्री सुरेश राणा, विधायक तेजिंदर निर्वाल और बीजेपी जिलाध्यक्ष सत्येंद्र तोमर समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान नगर पालिका के अधिकारियों की लापरवाही सामने आई. यहां खंभे पर तिरंगे को उल्टा बांध दिया गया.
उल्टे तिरंगे को राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने फहरा दिया. बाद में जब उल्टा तिरंगा होने की जानकारी एडीएम को हुई तो आनन-फानन में तिरंगे को उतारा गया. इसके बाद राष्ट्रगान गया गया. अब यह मामला क्षेत्र में जग हंसाई का विषय बना हुआ है. लोग इसे तिरंगे के अपमान से जोड़कर देख रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT