सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी विधायकों को गुंडा और अपराधी बताया

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायकों को गुंडा और अपराधी बताया. उन्होंने कहा कि सपा ने कभी गुंडों को बर्दाश्त नहीं किया, लेकिन बीजेपी में इस समय गुंडे और अपराधी भरे पड़े हुए हैं. ज्यादातर अपराधी इनके विधायक है.

साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर शिवपाल ने कहा कि भाजपा को यूपी में हराएंगे. जब बीजेपी यूपी हारेगी तो सत्ता में नहीं आ सकती है. उन्होंने ये भी कहा कि सपा निकाय चुनाव लड़ेगी और बीजेपी को हराएगी.

रविवार को शिवपाल ने समाजवादी विचारधारा और रामराज को एक बताया. उन्होंने कहा कि समाजवादी और रामराज एक-दूसरे के पूरक हैं. सपा नेता ने कहा कि जब समाजवादी सरकार आएगी तो प्रदेश में राम राज आएगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें- सपा नेता शिवपाल सिंह यादव बोले- समाजवाद के बिना राम राज्य की कल्पना बेमानी होगी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने को लेकर सपा नेता ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विपक्ष को खत्म करना चाहती है. इसलिए आजम खान, इरफान सोलंकी समेत कई नेताओं पर कार्रवाई की है. आजम और उनके बेटे की सदस्यता खत्म करवाई.

वही, जब शिवपाल यादव से माफिया अतीक अहमद के बारे में सवाल पूछा गया तो वह टाल गए. उन्होंने कहा कि मैं एक निजी कार्यक्रम में आया हूं, यहां ये बयान अच्छा नहीं लगता है.

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि रविवार को शिवपाल यादव बाराबंकी में गाजीपुर की पूर्व विधायक शादाब फातिमा के बेटे के नाम से बने स्कूल का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे. इस मौके पर कई सपा के वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- सपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक: लोकसभा में 50 सीट जीतने का लक्ष्य, BJP को रोकने का बना ये प्लान

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT