फिल्म में सीमा हैदर का किरदार निभाएंगी फरहीन फलक, अब तो गाना भी आ गया सामने

बनबीर सिंह

ADVERTISEMENT

फिल्म में सीमा हैदर का किरदार निभाएंगी फरहीन फलक, अब तो गाना भी आ गया सामने
फिल्म में सीमा हैदर का किरदार निभाएंगी फरहीन फलक, अब तो गाना भी आ गया सामने
social share
google news

पाकिस्तान के कराची से भारत के नोएडा तक पहुंचने वाली सीमा हैदर और उनके प्रेमी सचिन मीणा की प्रेम कहानी जितनी सुर्खियों में रही उतनी ही सुर्खियों में अब उन पर बनने वाली फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ भी है. सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी पर यह फिल्म जानी फायरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस की तरफ से बनाई जा रही है और इसको लेकर नोएडा में फिल्म का ऑडिशन भी शुरू हो गया है.

इस फिल्म की कहानी से लेकर सीमा हैदर का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री और हो रहे ऑडिशन सब के बारे में हम आपको बताएंगे. यह भी बताएंगे कि आखिरकार सीमा के पूर्व पति गुलाम हैदर को आखिर क्यों भारत बुलाया जा रहा है. सबसे पहले हम आपको फिल्म का वह गीत बताते हैं, जो सभी का मन मोह लेने वाला है.

हालाकि यह पूरा गीत कुछ दिनों बाद रिलीज होगा, लेकिन हम इसकी कुछ Exclusive लाइनें बताते हैं-‘मोहब्बत को ये मजहब की दीवारें रोक न पाए, हमारे इश्क को सरहद की तारें रोक न पाए…मिलन होना है जो उसको जमाना रोक ना पाए…’

सीमा हैदर का किरदार फरहीन फलक निभाएंगी

फिल्म में सीमा हैदर का किरदार जितना प्रेम में सबकुछ छोड़कर भारत आने से जुड़ा है, उतना ही इसमें थ्रिल सस्पेंस और जासूसी एंगल का तड़का भी है. फिल्म में सीमा हैदर का किरदार एक रॉ एजेंट का है, जो भारत की तरफ से पाकिस्तान ने रॉ एजेंट की भूमिका में दिखाई देगी. सीमा हैदर का किरदार मॉडल और एक्टर फरहीन फलक निभाएंगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

जामिया यूनिवर्सिटी से पढ़ चुकीं फरहीन फलक इससे पहले रणबीर कपूर और अजय देवगन जैसे कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं. ‘टाइगर जिंदा है’ फिल्म में भी उन्होंने एक पाकिस्तानी एंकर का रोल निभाया था. सीमा हैदर से भी इस फिल्म में अपना ही किरदार निभाने का ऑफर दिया गया था, लेकिन सरकार से क्लीन चिट मिलने तक उन्होंने रुकने को कहा है.

सीमा हैदर ने बताया कि जानी फिल्म प्रोडक्शन से हमें ऑफर मिला है. अगर हमें सरकार से क्लीन चिट मिल जाती है तो मैं उसमें काम करूंगी. इससे हमारा सपोर्ट भी हो जाएगा.

फिल्म में सीमा हैदर का किरदार फरहान फलक निभाएंगी, लेकिन सचिन के किरदार कौन निभाएगा उसका नाम अभी तक तय नहीं हुआ है.

अमित जानी ने क्या बताया?

फिल्म प्रोड्यूसर अमित जानी ने बताया, “सीमा और सचिन की लव स्टोरी पर पर बनने वाली फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ का ऑडिशन हुआ. इसमें 50-60 अभिनेत्रियां- अभिनेता और मॉडल आए हुए थे. इस फिल्म को लेकर देश ही नहीं पूरी दुनिया में उत्साह है. सारा भारत और समाज यह जानना चाहता है कि सचिन और सीमा की लव स्टोरी क्या है, इसके पीछे कोई साजिश है या असल प्रेम का ही मामला है. इसके पीछे पब्जी और प्रेम कहानी के पीछे कोई आईएसआई का षड्यंत्र है क्या? भारत के खिलाफ कोई साजिश तो नहीं है? ऐसे कुछ सवाल हैं जो लोगों के जेहन में हैं. समाज के सामने सही तस्वीर रखना है, इसलिए इसे सही कहानी पर बनाया जाएगा और बहुत जल्दी इसका टीचर भी लॉन्च हो जाएगा.”

ADVERTISEMENT

उन्होंने आगे बताया कि फिल्म में सीमा के पति गुलाम हैदर का किरदार भी है, इसलिए फिल्म प्रोडक्शन टीम ने उन्हें भारत आमंत्रित किया है, जिससे सीमा और उनकी कहानी का पक्ष भी फिल्माया जा सके.

अमित जानी ने सीमा हैदर के पूर्व पति गुलाम हैदर को लेकर कहा कि हम सीमा के व्यक्तित्व के बारे में भी उनसे कुछ जानकारियां चाहते हैं, इसलिए हम चाहते हैं कि वह हमारा सहयोग करें. गुलाम हैदर अगर भारत आना चाहते हैं, तो उनका स्वागत है. अगर वह हमसे सीमा के जीवन पर बात करने के लिए तैयार हैं, तो वीजा लेकर दिल्ली आ सकते हैं. अगर यहां आना ना चाहे तो हम उनके पास भी अपने फिल्म लेखक को भेज सकते हैं. अगर वह चाहे तो पाकिस्तान से भी टूरिस्ट वीजा लेकर मुंबई या दिल्ली आ सकते हैं, जहां हमारे प्रोडक्शन हाउस में बैठकर हमसे सीमा के जीवन पर चर्चा कर सकते हैं.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT