गाजीपुर: मैं माफिया हूं या मसीहा ये 2024 में जनता तय करेगी- सांसद अफजाल अंसारी

विनय कुमार सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी शनिवार को गाजीपुर की गैंगस्टर कोर्ट में हाजिर हुए थे. अपने वकीलों और समर्थकों के साथ गाजीपुर की गैंगस्टर कोर्ट में अफजाल अंसारी को एक पुराने मामले में हाजिर होना था. लगभग 30 मिनट तक कोर्ट की कार्रवाई के बाद बीएसपी सांसद जब बाहर निकले तो पत्रकारों से मुखातिब हुए. उन्होंने बताया कि सन 2007 के एक पुराने मामले में वह गाजीपुर की गैंगस्टर कोर्ट में तारीख पर आए थे.

उन्होंने बताया कि इस केस में जो मूल मुकदमा है वह खत्म हो चुका है. बावजूद उसके यहां पर गैंगस्टर कोर्ट में ये सब चल रहा है जिसकी अगली तारीख 6 सितंबर पड़ी है. उनके ऊपर हुई ईडी और कुर्की की कार्रवाई पर उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय के कार्यों और शक्ति के बारे में बताते हुए मौजूदा भाजपा सरकार पर निशाना साधा. अफजाल अपने ऊपर हो रही कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया और आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में इसका जवाब जनता के द्वारा देने की बात कही.

उन्होंने ईडी की कार्रवाई पर पत्रकारों से कहा कि मेरा दामन पाक साफ है. मैं कोई गलत काम नहीं करता. मैं हर साल इनकम टैक्स भरता हूं. मेरे परिवार में सारे लोग इनकम टैक्स भरते हैं. मेरा एक खाता है जो कि इनकम टैक्स के संज्ञान में है और उससे मैं कोई चीज खरीदता हूं तो वह अवैध कैसे हो जाती है.

वहीं उन्होंने अपने ऊपर हुए सवालों का जवाब में दिल्ली और अन्य जगह विपक्षी नेताओं पर हो रही कार्रवाई का उदाहरण देते हुए मौजूदा मोदी सरकार को कटघरे में रखा. उन्होंने 2024 में मोदी सरकार के दोबारा नहीं आने की भी बात कही. उन्होंने साफ-साफ कहा कि जनता 2024 में इनकी सभी ज्यादतियों का हिसाब करेगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अफजाल अंसारी ने साफ तौर पर अपने ऊपर हो रही कार्रवाईयों का जवाब 2024 के चुनाव में देने की बात कही. उन्होंने कहा कि मैं माफिया हूं या मसीहा ये 2024 में जनता कॉपी जांच कर तय कर देगी.

बाहुबली मुख्तार के बड़े भाई और बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी की 3 प्रॉपर्टी कुर्क

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT