परदेशियों को आकर्षित कर रहा उत्तर प्रदेश, पिछले साल दुनिया भर से रिकॉर्ड तोड़ सैलानी पहुंचे घूमने

यूपी तक

ADVERTISEMENT

taj4
taj4
social share
google news

Uttar Pradesh News : यहां विश्व के सात अजूबों में शामिल ताजमहल है तो दुनिया के सबसे पुराने शहरों में से एक बनारस है. यहां धर्म की नगरी अयोध्या है तो तहजीब का शहर लखनऊ भी मौजूद है. यहां कतर्निया घाट में आप जंगल सफारी का मज़ा ले सकते हैं तो वहीं अलकनंदा में क्रूज की सवारी कर सकते हैं. पश्चिम से पूरब तक अपने अंदर कई बोलियों की मिठास और अनगिनत कलाओं के रस को समेटे हुए उत्तर प्रदेश में घूमने के लिए दुनिया भर से लोग आते हैं.  यूपी की खूबसूरती को देखने के लिए पिछले साल रिकॉर्डतोड़ लोग यहां आए हैं.

यूपी घूमने आ रहे दुनिया भर से लोग

उद्योग मंडल ‘एसोचैम’ और उसके सहयोगी ‘माई अतिथि डॉट ग्लोबल’ की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2021 में घरेलू पर्यटकों की आमद के मामले में उत्तर प्रदेश ने 10 करोड़ 97 लाख की संख्या के साथ देश में दूसरा स्थान हासिल किया था। मगर वर्ष 2022 में इसमें अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गई. रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2022 में करीब 190 प्रतिशत की चौंकाने वाली वृद्धि के साथ 31 करोड़ 79 लाख पर्यटक उत्तर प्रदेश पहुंचे. दूसरी ओर, वर्ष 2021 में जहां मात्र 44,737 विदेशी पर्यटक उत्तर प्रदेश आए थे, वहीं वर्ष 2022 में 1350 प्रतिशत की जबरदस्त वृद्धि के साथ यह आंकड़ा छह लाख 40 हजार हो गया.

एसोचैम के महासचिव दीपक सूद ने बताया कि, ‘राज्य सरकार की रणनीतिक योजनाओं और अनूठी पहल के कारण उत्तर प्रदेश को देश में सतत पर्यटन के एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभरने का मौका मिल रहा है. इस क्षेत्र में विकास को और गति देने के लिए सरकार और निजी क्षेत्र के बीच साझेदारी होना बहुत जरूरी है.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ताजा रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा

रिपोर्ट में पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ पर्यटन विकास में तालमेल स्थापित करने की जरूरत पर जोर दिया गया है. यह रिपोर्ट पर्यटन क्षेत्र में सतत विकास के लिए एक ब्लूप्रिंट उपलब्ध कराती है. आतिथ्य, पर्यटन और यात्रा क्षेत्र के एमएसएमई की भूमिका को और बढ़ाना इसका महत्वपूर्ण पहलू है. रिपोर्ट में पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ पर्यटन विकास में तालमेल स्थापित करने की जरूरत पर जोर दिया गया है. यह रिपोर्ट पर्यटन क्षेत्र में सतत विकास के लिए एक ब्लूप्रिंट उपलब्ध कराती है. आतिथ्य, पर्यटन और यात्रा क्षेत्र के एमएसएमई की भूमिका को और बढ़ाना इसका महत्वपूर्ण पहलू है.

(भाषा इनपुट के साथ )

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT