लाइव

IPL Auction 2024 LIVE: यूपी के इस अनजान खिलाड़ी को खरीदने के लिए टीमों ने बहाया पानी की तरह पैसा, लगी इतने करोड़ की बोली

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 07:58 PM • 19 Dec 2023

    IPL Auction 2024 Live Updates: एक और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज की खुली किस्मत

    एक और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज की खुली किस्मत. गुजरात ने स्पेंसर जॉनसन को 10 करोड़ रुपये में खरीदा.
  • 06:27 PM • 19 Dec 2023

    IPL auction 2024 sold players list : यश दयाल की खुली किस्मत

    विकेटकीपर बल्लेबाज कुशाग्र को दिल्ली कैपिटल्स 7.40 करोड़ रुपये में खरीदा है. कुशाग्र का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था. वहीं यश दयाल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा है.
  • 05:44 PM • 19 Dec 2023

    यूपी के इस खिलाड़ी की खुली किस्मत

    मेरठ के अनकैप्ड प्लेयर समीर रिजवी को भारी करकम कीमत मिली है. समीर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा है. समीर का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था.
  • 05:36 PM • 19 Dec 2023

    शिवम दूबे पर लगी इतने करोड़ की बोली

    शिवम दूबे को खरीदने के लिए दिल्ली कैपिट्लस और राजस्थान रॉयल्स ने पूरा जोर लगा दिया है. अंत में शिवम दूबे को 5.80 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा.
  • ADVERTISEMENT

  • 04:23 PM • 19 Dec 2023

    घंटे भर में टूटा सबसे महंगे प्लेयर का रिकॉर्ड

    पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा है. इस तरह पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बने. मगर उनका यह रिकॉर्ड भी घंट भर में टूट गया. यह रिकॉर्ड तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने तोड़ा है. उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा.
  • 03:51 PM • 19 Dec 2023

    आक्शन में इस खिलाड़ी के लिए टूटे सारे रिकॉर्ड

    मिचेल स्टार्क को लिए कोलकाता ने खोला खजाना. मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 लाख में खरीदा है.
  • ADVERTISEMENT

  • 03:47 PM • 19 Dec 2023

    मिचेल स्टार्क को खरीदने के मची होड़

    मिचेल स्टार्क की बोली 24 करोड़ के ऊपर पहुंच गई है. केकेआर और गुजरात टाइटन्स के बीच स्टार्क को खरीदने के लिए जद्दोजहद मची हुई है.
  • 03:34 PM • 19 Dec 2023

    यूपी के इस खिलाड़ी पर हुई पैसों की बारिश

    शिवम मावी को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6.40 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा. मावी का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. बता दें कि मावी मेरठ के रहने वाले हैं.
  • 03:26 PM • 19 Dec 2023

    IPL Auction 2024: अल्जारी जोसेफ के लिए आरसीबी ने खोला खजाना

    अल्जारी जोसेफ के लिए आरसीबी ने खोला खजाना. RCB ने 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा है. अल्जारी का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था.
  • 03:17 PM • 19 Dec 2023

    IPL auction 2024 : केएस भरत कोलकाता के साथ

    केएस भरत को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 50 लाख की कीमत में खरीदा है. वहीं जोश इंग्लिस अनसोल्ड रहे.
  • 03:14 PM • 19 Dec 2023

    Live Streaming of IPL 2024 Auction : हर्षल को खरीदने के लिए मची थी होड़

    हर्षल पटेल का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये थे. हर्षल पटेल के लिए गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स में जंग चल रही थी. हर्षल पटेल की बोली 11 करोड़ के पार पहुंची थी और अंत में जंग को पंजाब ने जीता 11.75 करोड़ की बोली लगाकर.
  • 03:06 PM • 19 Dec 2023

    IPL Auction 2024 LIVE: इस आक्शन में अब तक बिके सबसे महंगे खिलाड़ी

    1. पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)- 20.50 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद (बेस प्राइस- 2 करोड़), 2. डेरिल मिचेल (न्यूजीलैंड)- 14 करोड़, चेन्नई सुपर किंग्स (बेस प्राइस- 1 करोड़), 3. हर्षल पेटल (भारत)- 11.75 करोड़, पंजाब किंग्स ((बेस प्राइस- 2 करोड़), 4. रोवमैन पॉवेल (वेस्टइंडीज)- 7.40 करोड़, राजस्थान रॉयल्स (बेस प्राइस- 1 करोड़), 5. ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)- 6.80 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद (बेस प्राइस- 2 करोड़), 6.गेराल्ड कोएत्जी (साउथ अफ्रीका)- 5 करोड़, मुंबई इंडियंस (बेस प्राइस- 2 करोड़), 7.क्रिस वोक्स (इंग्लैंड)- 4.20 करोड़, पंजाब किंग्स (बेस प्राइस- 2 करोड़), 8.शार्दुल ठाकुर (भारत)- 4 करोड़, चेन्नई सुपर किंग्स (बेस प्राइस- 2 करोड़)
  • 03:03 PM • 19 Dec 2023

    IPL auction 2024 live streaming : ट्रेविस हेड के लिए खुला खजाना

    वर्ल्ड कप फाइनल में शतक लगाने वाले ट्रेविस हेड के लिए खुला खजाना. 6.8 करोड़ की बोली लगाकर हैदराबाद की टीम ने खरीदा
  • 03:02 PM • 19 Dec 2023

  • 03:02 PM • 19 Dec 2023

    ipl auction 2024 live : रचिन बने चेन्नई के पार्ट

    रचिन रविन्द्र चेन्नई का पार्ट बन गए हैं. 1.80 करोड़ में CSK ने उन्हें खरीदा. वर्ल्ड कप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था.
  • 03:01 PM • 19 Dec 2023

    ipl 2024 auction : हर्षल पटेल को खरीदने के लिए मची होड़

    हर्षल पटेल के लिए ऑक्शन में खुला खजाना. 2 करोड़ की बेस प्राइज से शुरू होकर हर्षल की बोली लगी 11.75 करोड़ में. पंजाब ने उन्हें खरीदा.
  • 02:57 PM • 19 Dec 2023

    IPL auction 2024 Live Streaming: पैट कमिंस पर हुई पैसों की बारिश

    IPL के इतिहास में सबसे मंहगे बिकने वाले खिलाड़ी बने पैट कमिंस. विश्व कप विजेता कप्तान पैट कमिंस को खरीदने में मुंबई और चेन्नई में होड़ मची थी. 20.50 करोड़ में हैदराबाद की टीम ने उन्हें खरीदा. उनका बेस प्राइज 2 करोड़ था.
follow whatsapp

ADVERTISEMENT