यूपी के इस MP ने शमी के गांव में खेल सुविधाओं के लिए सांसद निधि से राशि देने की पेशकेश की
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए विकेटों की झड़ी लगाने वाले मोहम्मद शमी के गांव सहसपुर अलीनगर को जल्द ही यूपी सरकार की तरफ…
ADVERTISEMENT
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए विकेटों की झड़ी लगाने वाले मोहम्मद शमी के गांव सहसपुर अलीनगर को जल्द ही यूपी सरकार की तरफ से तोहफा मिलने वाला है. योगी सरकार मोहम्मद शमी के गांव में स्टेडियम बनवाने का ऐलान पहले कर चुकी है. अब राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के प्रमुख जयंत चौधरी ने शमी के गांव में खेल सुविधाओं के लिए सांसद निधि से राशि देने की पेशकश की है.
जयंत चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा,
“मैं गांव सहसपुर अलीनगर में खेल सुविधाओं के निर्माण में सहायता के लिए अपनी सांसद निधि प्रदान करने का इच्छुक हूं.”
जयंत चौधरी ने मोहम्मद शमी को भी टैग किया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
I am keen to provide my #MPLAD funds to aid the construction of a sports facility in the village (Sahapur Alinagar) of @MdShami11. #ICCWorldCup2023 #WorldcupFinal
— Jayant Singh (@jayantrld) November 17, 2023
बता दें कि सीडीओ अश्विनी कुमार मिश्र समेत ब्लॉक के अधिकारियों ने जमीन को चिह्नित करने के लिए शमी के गांव का भ्रमण किया था. यह जानने के बाद ग्रामीण बेहद खुश हैं. उधर, अमरोहा के डीएम ने इसकी पुष्टि की है.
ADVERTISEMENT
डीएम राजेश त्यागी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी ने अपनी टीम के साथ मिलकर शुक्रवार को सहसपुर अलीनगर का दौरा किया और स्टेडियम के लिए जमीन की तलाश शुरू कर दी थी.
अमरोहा के जिलाधिकारी राजेश त्यागी ने बताया कि,’ भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के गांव सहसपुर अली नगर में मिनी स्टेडियम बनाने का प्रपोजल बना कर शासन को भेजा जा रहा है. और इस गांव में ओपन जिम बनाने का भी प्रस्ताव बनाया गया है. शासन द्वारा 20 मिनी स्टेडियम के बनाने के निर्देश थे जिसमें जनपद अमरोहा का भी मिनी स्टेडियम था जो चयनित होकर जा रह है.’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT