Jhansi medical college Fire Live Updates: झांसी अग्निकांड पर अखिलेश-मायावती ने खूब सुनाया, कहा ये सब
Jhansi medical college Fire Live Updates: यूपी के झांसी जिले में शुक्रवार देर शाम एक मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्चों की मौत हो गई. देखें लाइव अपडेट्स.
ADVERTISEMENT
Jhansi medical college Fire Live Updates: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में शुक्रवार देर शाम मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्चों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक वरिष्ठ अधिकारियों के एक दल के साथ झांसी पहुंचे हैं. राज्य सरकार ने शनिवार को मृतकों के माता-पिता को पांच-पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की. घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी. यूपी Tak के इस लाइव ब्लॉग में आप पल-पल के अपडेट्स के रूबरू हो सकते हैं.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 01:36 PM • 16 Nov 2024
अखिलेश यादव और मायावती ने ये कहा
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को 'एक्स' पर कहा, ''झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्चों की मृत्यु एवं कई बच्चों के घायल होने का समाचार बेहद दुखद एवं चिंताजनक है. सबके प्रति संवेदनात्मक श्रद्धांजलि.'' यादव ने इस मामले में सभी जिम्मेदार लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई की मांग की. वहीं, बसपा अध्यक्ष मायावती ने 'एक्स' पर कहा, ''झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत की अति-दुखद घटना से कोहराम व आक्रोश स्वाभाविक है. ऐसी घातक लापरवाही के लिए दोषियों को सख्त कानूनी सजा जरूरी. ऐसी घटनाओं की भरपाई असंभव, फिर भी सरकार पीड़ित परिवारों की हर प्रकार से मदद जरूर करे.''
- 01:34 PM • 16 Nov 2024
विपक्ष ने जताया दुख
उत्तर प्रदेश के झांसी में एक मेडिकल कॉलेज में बच्चों के वार्ड में आग लगने से 10 शिशुओं की मौत की घटना पर शनिवार को समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए चिकित्सीय प्रबंधन व प्रशासन की लापरवाही का मामला बताया है.
- 01:31 PM • 16 Nov 2024
स्वागत में चूना डाले जाने पर ब्रजेश पाठक ने ये कहा
झांसी मेडिकल कॉलेज में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के पहुंचने से पहले सड़कों पर चूना डाले जाने के मामले पर जिलाधिकारी को कार्रवाई के लिए कहा गया है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा जिन लोगों ने चूना डालने आदि जैसा कृत्य किया है, वो स्वीकार योग्य नहीं है. डिप्टी सीएम ने जिलाधिकारी झांसी को ऐसे लोगों को चिन्हित करके कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
- 01:07 PM • 16 Nov 2024
मऊरानीपुर विधायक रश्मि आर्य ने ये कहा
झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड घटना पर मऊरानीपुर विधायक रश्मि आर्य ने बताया, "यह बहुत दुखद घटना है और निश्चित ही इसमें जो भी लापरवाही हुई है उस पर वर्तमान सरकार ध्यान दे रही है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी होगी। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि जिन नवजात शिशुओं की मृत्यु हुई है, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिजनों को शक्ति दे... 10 बच्चों की मृत्यु हुई है और बाकी घायलों का इलाज जारी है... वर्तमान सरकार ने मृतक बच्चों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये देने का निर्णय लिया है और घायल बच्चों को 50 हजार देने का निर्णय लिया गया है."
- 12:08 PM • 16 Nov 2024
दुखद घटना जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती: बृजभूषण सिंह
झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड घटना पर भाजपा नेता बृज भूषण शरण सिंह ने कहा, "ये बहुत दुखद है। मुख्यमंत्री ने जांच का आदेश दिया है। देखने वाली बात है कि जांच में क्या निकलकर आता है लेकिन ये बहुत दुखद घटना है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है..."
- 12:06 PM • 16 Nov 2024
Jhansi Medical College News: प्रयागराज में झांसी अग्निकांड को लेकर सीएम योगी ने ये कहा
Jhansi Medical College News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड घटना पर कहा, "उन (पीड़ित)बच्चों के लिए जांच की व्यवस्था की जा सके इसकी व्यवस्था में हम देर रात्रि से ही लगे हुए थे... 10 बच्चों की वहां दुखद मृत्यु हुई है। शेष बच्चे सुरक्षित हैं। वहां पर स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम, मेडिकल कॉलेज की पूरी टीम, प्रशासन और पुलिस प्रशासन की पूरी टीम सभी को सुरक्षित निकालने में सफल रही लेकिन मेरी संवेदना उन सभी परिजनों के प्रति है जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खोया है..."
- 11:32 AM • 16 Nov 2024
बिजनौर हादसे पर सपा चीफ अखिलेश ने ये कहा
बिजनौर में हुए दर्दनाक हादसे पर सपा चीफ अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए सत्ताधारी भाजपा पर हमला बोला है.
- 11:30 AM • 16 Nov 2024
हादसे पर सामने आई डिप्टी सीएम पाठक की प्रतिक्रिया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "नवजात शिशुओं की मौत बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर हम नवजात शिशुओं के शवों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं... पहली जांच प्रशासनिक स्तर पर होगी जो स्वास्थ्य विभाग करेगा, दूसरी जांच पुलिस प्रशासन करेगा... अग्निशमन विभाग की टीम भी इसमें शामिल होगी, तीसरा, मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश भी दिए गए हैं. आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी... अगर कोई चूक पाई जाती है, तो जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. सरकार बच्चों के परिजनों के साथ है..."
- 11:28 AM • 16 Nov 2024
Jhansi Medical College News: अपने बच्चों की तलाश में झांसी के अस्पताल में तड़प रहे माता-पिता
Jhansi Medical College News: आपको बता दें कि झांसी के अस्पताल में 10 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है. खबर मिली है कि अपने बच्चों की तलाश में कई परिजन परेशान हैं और वे यहां वहां भटक रहे हैं.
- 11:15 AM • 16 Nov 2024
Jhansi Medical College News: मौके पर हुई वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती
Jhansi Medical College News: घटना की गंभीरता को देखते हुए एडीजी जोन कानपुर आलोक सिंह झांसी के लिए रवाना हो गए हैं. साथ ही, डीआईजी झांसी रेंज और झांसी मंडलायुक्त को मामले की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मामले की विस्तृत रिपोर्ट शनिवार शाम तक तलब की है. उन्होंने राहत और बचाव कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए हैं और घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का आदेश दिया है.
- 11:06 AM • 16 Nov 2024
Jhansi Medical College News: खाक हुआ अस्पताल का NICU वॉर्ड
Jhansi Medical College News: जिस वॉर्ड में बच्चे रखे गए थे, उसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. बच्चों को रखने वाली मशीनें पूरी तरह जलकर खाक हो गई हैं. पूरा वार्ड तहस-नहस हो गया है. हादसे के समय करीब 54 बच्चे नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष (एसएनसीयू वार्ड) में भर्ती थे.
- 11:04 AM • 16 Nov 2024
Jhansi Medical College News: 4 साल से एक्सपायर पड़ा था आग बुझाने वाला सिलेंडर!
Jhansi Medical College News: हैरानी की बात ये रही कि आग लगने के बाद ना फायर अलार्म बजा ना ही वार्ड में रखे सिलेंडर किसी काम के थे. सिलेंडर पर 2019 की फिलिंग डेट है और एक्सपायरी 2020 की है. यानि फायर एक्सटिंग्विशर को एक्सपायर हुए साल साल हो चुके थे और खाली दिखाने के लिए ये सिलेंडर यहां रखे हुए थे.
- 10:59 AM • 16 Nov 2024
Jhansi Medical College News: माचिस की तीली ने 10 बच्चों की जान?
Jhansi Medical College News: हमीरपुर के रहने वाले गोविंद दास अपने पोते का इलाज कराने अस्पताल आए थे. उन्होंने आग लगने के पीछे की एक बड़ी वजह भी बताई है. गोविंददास के अनुसार, वॉर्ड के अंदर एक महिला पाइप को फिट कर रही थी. इस दौरान महिला ने पाइप को फिट करने के लिए एक माचिस की तीली जलाई, तभी अचानक पूरे वॉर्ड में आग फैल गई. गोविंददास ने ये भी बताया कि उन्होंने खुद 4-5 बच्चों को इस भीषण आग से बचाया. गोविंद दस इस बात से संतुष्ट हैं कि उन्होंने 5 बच्चों के साथ-साथ अपने पोते को भी बचा लिया. झांसी मेडिकल कॉलेज हादसे की ये पूरी खबर यहां पढ़ें.
- 10:02 AM • 16 Nov 2024
Jhansi Medical College News: पीएम मोदी ने बच्चों की मौत पर दुख व्यक्त किया
Jhansi Medical College News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के एक मेडिकल कॉलेज में बच्चों के वार्ड में आग लगने से 10 शिशुओं की मौत पर शनिवार को दुख व्यक्त किया और कहा कि राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन राहत एवं बचाव के हर संभव प्रयास कर रहा है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने प्रधानमंत्री मोदी के हवाले से सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, "हृदयविदारक! उत्तर प्रदेश में झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुआ हादसा मन को व्यथित करने वाला है. इसमें जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है."
- 10:01 AM • 16 Nov 2024
Jhansi Medical College News: सीएम योगी का सामने आया पहला रिएक्शन
Jhansi Medical College News: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शनिवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में हुई घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. बयान में कहा गया है, "घटना में असामयिक मृत्यु का शिकार हुए नवजात शिशुओं के माता-पिता को मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच-पांच लाख रुपये और घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये की सहायता प्रदान की जा रही है." बयान में कहा गया है कि शुक्रवार देर रात घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को मौके पर भेजा. बताया गया कि मुख्यमंत्री रात भर घटनास्थल से हर पल की जानकारी लेते रहे.
- 09:58 AM • 16 Nov 2024
Jhansi Medical College News: घटना के सामने आए वीडियो में क्या दिखा?
Jhansi Medical College News: एसएनसीयू में आग से उसके गलियारे में धुआं भर गया. वीडियो में दिखाया गया है कि बचाव और राहत कार्यों में मदद के लिए दमकल कर्मियों ने कुछ कांच की खिड़कियां तोड़ दीं. मेडिकल कॉलेज से कथित तौर पर सामने आए दृश्यों में मरीज और उनके तीमारदार घबराए हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी बचाव और राहत कार्यों में मदद कर रहे हैं.
- 09:57 AM • 16 Nov 2024
Jhansi Medical College News: अब तक 30 से ज्यादा बच्चों को बचाया गया
Jhansi Medical College News: झांसी नगर क्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) योगेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के बच्चा वार्ड में आग लगने से दम घुटने और झुलसने से 10 बच्चों की मौत हुई है, जिनके शव निकाले जा चुके हैं. सिंह ने बताया कि अब तक 30 से ज्यादा बच्चों को बचाया जा चुका है. फिलहाल बचाव कार्य जारी हैं. दमकल विभाग की छह गाड़ियां आग बुझने में लगी और अब आग पर काबू पा लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस वार्ड में 47 नवजात शिशु भर्ती थे.
- 09:55 AM • 16 Nov 2024
Jhansi Medical College News: झांसी में कैसे हुए हादसा, क्या रही हादसे की वजह
Jhansi Medical College News: झांसी के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि मेडिकल कॉलेज में मौके पर उपस्थित अधिकारियों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, रात साढ़े दस से 10 बजकर 45 मिनट के बीच नवजात शिशु देखभाल इकाई (एनआईसीयू) की एक यूनिट में संभवत: शार्ट सर्किट से आग लग गई. उन्होंने कहा कि एनआईसीयू में एक बाहर की यूनिट और एक अंदर की यूनिट होती है. बकौल डीएम, कहा कि जो बाहर की तरफ बच्चे थे लगभग सभी बचा लिए गए हैं, लेकिन अंदर की यूनिट से 10 बच्चों के मृत होने की सूचना मिली है. झुलसे बच्चों का उपचार जारी है और जो गंभीर रूप से घायल हैं, उनकी सूचना एकत्र की जा रही है.
- 09:53 AM • 16 Nov 2024
Jhansi Medical College News: झांसी में 10 नवजात शिशुओं की दर्दनाक मौत
Jhansi Medical College News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में शुक्रवार देर शाम एक मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्चों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक वरिष्ठ अधिकारियों के एक दल के साथ झांसी के लिए रवाना हो गये हैं. झांसी के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कि बचाव कार्य जारी है. अग्निशमन दल और राहत-बचाव टीम द्वारा काफी बच्चों को बचाया गया. झुलसे बच्चों का उपचार जारी है और जो गंभीर रूप से घायल हैं, उनकी सूचना एकत्र की जा रही है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने झांसी मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में हुए हादसे के मद्देनजर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और चिकित्सकों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT