महाकुंभ 2025: AI जेनरेटिव चैटबॉट से डिजिटल अनुभव के साथ भक्तों को मिलेगा यादगार प्रमाणपत्र, जानिए कैसे उठाएं फायदा

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Maha Kumbh 2025
Maha Kumbh 2025
social share
google news

Mahakumbh 2025 News: महाकुंभ-2025 इस बार एक अनोखा डिजिटल अनुभव लेकर आएगा, जिसमें दुनियाभर के लोग इसका हिस्सा बनकर एक यादगार टोकन प्राप्त कर सकेंगे. प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच आयोजित होने वाले महाकुंभ में पहली बार AI जेनरेटिव चैटबॉट तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा.

QR कोड से मिलेगा पर्सनलाइज्ड सर्टिफिकेट

महाकुंभ के इस डिजिटल पहल के तहत श्रद्धालु बस QR कोड स्कैन करके अपना पर्सनलाइज्ड महाकुंभ प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकेंगे. इस प्रमाणपत्र में उनकी फोटो शामिल होगी, जिसे डिजिटल रूप में सेव करने के साथ-साथ प्रिंट भी किया जा सकेगा. 

AI चैटबॉट देगा हर जानकारी 

AI जेनरेटिव चैटबॉट महाकुंभ के हर कार्यक्रम और प्रमुख आयोजनों की जानकारी उपलब्ध कराएगा. क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में महाकुंभ को भव्य, आध्यात्मिक और हाई-टेक बनाने की तैयारी युद्धस्तर पर की जा रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

11 भाषाओं में मिलेगा चैटबॉट का लाभ 

AI चैटबॉट 11 भाषाओं में उपलब्ध होगा. इनमें हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, गुजराती, मराठी, पंजाबी, बंगाली और उर्दू शामिल हैं. चैटबॉट की खासियत यह है कि उपयोगकर्ता सवाल बोलकर या लिखकर पूछ सकते हैं और उन्हें उनकी पसंदीदा भाषा में उत्तर मिल जाएगा.

पूरी दुनिया से जुड़ सकेंगे भक्त 

चैटबॉट न केवल लोगों को महाकुंभ का मार्गदर्शन देगा, बल्कि यह दुनिया के किसी भी कोने से महाकुंभ नगर तक पहुंचने में वर्चुअल मदद करेगा. इसके अलावा, चैटबॉट के जरिए खाने-पीने की सुविधा, लॉकर, वॉशरूम और चेंजिंग रूम जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां भी आसानी से प्राप्त की जा सकती हैं.

ADVERTISEMENT

सोशल मीडिया पर हो रहा जोरदार प्रचार 

AI चैटबॉट का प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे X, व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर तेजी से किया जा रहा है. इससे दुनियाभर के श्रद्धालु डिजिटल रूप से महाकुंभ से जुड़ रहे हैं और यह एक ट्रेंडिंग टूल बन गया है.

मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की डिजिटल महाकुंभ पहल 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के डिजिटल महाकुंभ विजन के तहत पर्यटन विभाग, मेले के आयोजकों और महाकुंभ नगर पुलिस के सहयोग से इस पहल को जमीन पर उतारा जा रहा है. यह पहली बार है जब महाकुंभ का इस तरह का डिजिटलाइजेशन हो रहा है.

ADVERTISEMENT

यादगार अनुभव और व्यक्तिगत जुड़ाव 

AI चैटबॉट केवल जानकारी देने का जरिया नहीं है, बल्कि यह श्रद्धालुओं को व्यक्तिगत रूप से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम बन रहा है. यह भक्तों को यादगार अनुभव के साथ महाकुंभ से डिजिटल रूप से जोड़ने का काम कर रहा है.

कैसे करें AI चैटबॉट का इस्तेमाल 

श्रद्धालु महाकुंभ का पर्सनलाइज्ड सर्टिफिकेट पाने और अन्य जानकारी के लिए लिंक https://chatbot.kumbh.up.gov.in पर जा सकते हैं या QR कोड स्कैन करके चैटबॉट का लाभ उठा सकते हैं.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT