मेरठ: महिला टीचर को ‘I Love You’ बोल वीडियो बनाने के आरोप में दो छात्र पुलिस हिरासत में

उस्मान चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

मेरठ में महिला टीचर को ‘आई लव यू’ कहने के वीडियो वायरल मामले में पुलिस ने आरोपी 2 छात्रों को हिरासत में ले लिया है. दोनों ही छात्र नाबालिग हैं. वहीं तीसरे आरोपी के परिजनों के खिलाफ भी एक मुकदमा दर्ज किया गया है और इसमें तीसरे आरोपी छात्र की मां को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया गया है.

मेरठ के एसपी देहात केशव ने बताया कि इस मामले में मुकदमा लिखा गया था, जिसमें 3 छात्र और एक छात्रा को आरोपी बनाया गया था. इनमें से दो आरोपी छात्र को पुलिस ने हिरासत में लिया है. साथ ही जो तीसरा छात्र है उसके परिजनों के खिलाफ भी एक मुकदमा लिखा गया है और उसमें उसकी मां को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी छात्रों के खिलाफ नियम के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र में एक स्कूल की महिला टीचर ने स्कूल के ही 3 छात्रों पर अभद्र भाषा और अपशब्द कहने का वीडियो वायरल करने के आरोप में पुलिस से शिकायत दर्ज कराई थी. मामले में पुलिस ने स्कूल के ही 12वीं क्लास के 3 छात्र और एक छात्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. मामला किठौर थाना क्षेत्र के डॉ. राम मनोहर स्मारक इंटर कॉलेज राधना का है.

गौतरलब है कि वायरल वीडियो में 3 छात्र महिला टीचर को ‘आई लव यू‘ कहते हुए नजर आ रहे थे. वहीं टीचर ने शिकायत पत्र में कहा था कि वीडियो वायरल होने के बाद वह डिप्रेशन में है और उसकी जिंदगी में उथल-पुथल हो गई है.

महिला टीचर का आरोप था कि स्कूल के 12वीं कक्षा के तीन छात्र कई दिनों से परेशान कर रहे थे और उनका साथ एक छात्रा भी देती थी. टीचर के मुताबिक, आरोपी छात्र कभी क्लास में तो कभी सड़क पर आते जाते अपशब्द और छेड़छाड़ करते थे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

टीचर ने शिकायत पत्र में यह भी कहा था कि आरोपी छात्र उन्हें उल्टे-सीधे नामों से पुकारते थे और उन्होंने एक वीडियो बनाया और शेयर कर दिया, जो बाद में वायरल हो गया. टीचर के अनुसार, तीन छात्रों के साथ उनकी एक सहयोगी छात्रा भी है.

मेरठ के स्कूल में स्टूडेंट्स ने की मैडम से छेड़खानी, कहा- I Love You, वीडियो वायरल

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT