आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! विनेश फोगाट के ओलंपिक से बाहर होने पर आया PM मोदी का रिएक्शन

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

PM Modi reaction on Vinesh Phogat: भारत के लिए पेरिस ओलंपिक से एक झटके वाली खबर आई जब इतिहास बना चुकीं पहलवान विनेश फोगाट 50 किलो कुश्ती स्पर्धा के फाइनल से पहले बाहर हो गईं. विनेश फोगाट का वजन अपने भार वर्ग में करीब 100 ग्राम अधिक निकला. विनेश के लिए एक ऐतिहासिक लम्हा टूटकर बिखरा तो हर भारतीय स्तब्ध रह गया है. अब मांग हो रही है कि भारत सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करे और विनेश फोगाट को न्याय मिले. विजेंद्र सिंह जैसे ओलंपियन मेडलिस्ट मुक्केबाज विनेश के डिस्क्वॉलिफिकेशन में साजिश की आशंका जता रहे हैं. समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने भी इस मामले में जांच की मांग की है. इसी बीच पीएम मोदी का रिएक्शन भी सामने आया है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विनेश की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि वह भारत का गौरव हैं और उन्हें मजबूती से वापसी करनी है.  उन्होंने एक्स पर लिखा, 'विनेश आप चैंपियनों में चैंपियन हो. आप भारत का गौरव हो और हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत हो. आज के झटके से दुख पहुंचा है. काश मैं शब्दों में बता पाता कि इस समय कितना मायूस हूं, लेकिन मुझे पता है कि आप फिर वापसी करोगी. चुनौतियों का डटकर सामना करना आपके स्वभाव में है. मजबूती से वापसी करो. हम सभी आपके साथ हैं.'

अखिलेश यादव ने क्या कहा?

अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, 'विनेश फोगाट के फ़ाइनल में न खेल पाने की चर्चा के तकनीकी कारणों की गहरी जांच-पड़ताल हो और सुनिश्चित किया जाए कि सच्चाई क्या है और इसके पीछे की असली वजह क्या है.'

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

क्या बिना पदक वापस लौटेंगी भारत के लिए इतिहास रचने वाली विनेश? 

न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक विनेश ने ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रचा था. उन्हें आज यानी बुधवार देर रात स्वर्ण पदक का मुकाबला खेलना था. एक भारतीय कोच ने कहा, 'सुबह उसका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया. नियम इसकी अनुमति नहीं देते और उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है.'

अयोग्य घोषित होने के मायने हैं कि उन्हें खेलों से खाली हाथ लौटना होगा क्योंकि अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत वजन अधिक पाये जाने पर पहलवान आखिरी तालिका में अंतिम स्थान पर रहता है. भारतीय ओलंपिक संघ ने बाद में विनेश के अयोग्य घोषित होने की पुष्टि करते हुए उनकी निजता का सम्मान करने के लिये कहा, 'हमें यह खबर देते हुए खेद हो रहा है कि विनेश फोगाट महिला कुश्ती के 50 किलो वर्ग से अयोग्य घोषित कर दी गई है. पूरी रात टीम के अथक प्रयासों के बावजूद  सुबह उसका वजन 50 किलो से अधिक पाया गया.'

इसमें कहा गया, 'भारतीय दल इस समय कोई और बयान नहीं देगा. भारतीय टीम आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करती है. भारतीय दल इस समय आगामी स्पर्धाओं पर फोकस करना चाहेगा.' विनेश ने पहले ही मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन युइ ससाकी को हराया था. उन्हें फाइनल में अमेरिका की सारा एन हिल्डब्रांट से खेलना था.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT