4 बहनों में तीसरे नंबर की भानवी यूं आई थीं राजा भैया के जीवन में, यहां से बिगड़े रिश्ते
Raja Bhaiya News: उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेताओं में शुमार जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के मुखिया और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया अपनी…
ADVERTISEMENT
Raja Bhaiya News: उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेताओं में शुमार जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के मुखिया और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया अपनी पत्नी भानवी सिंह से तलाक मामले को लेकर फिर चर्चा में हैं. आपको बता दें कि हालिया भानवी सिंह ने राजा भैया पर कई संगीन आरोप लगाए हैं, जिनका खंडन कुंडा विधायक के भाई अक्षय प्रताप सिंह ने यूपी तक से खास बातचीत में किया है. ऐसे में आज हम आपको विस्तार से राजा भैया और उनकी पत्नी की पूरी कहानी बताएंगे. अब आप खबर में आगे जानिए राजा भैया की कब शादी हुई, कब उनके बच्चे हुए और आखिर रिश्तों में खटास क्यों आई?
जानिए भानवी सिंह के बारे में विस्तार से
आपको बता दें कि भानवी सिंह का ताल्लुक बस्ती राजघराने से है. उनका जन्म 10 जुलाई 1974 को हुआ था. भानवी बस्ती के राजा के छोटे बेटे कुंवर रवि प्रताप सिंह की बेटी हैं. रवि प्रताप सिंह के 4 बेटियां हैं, जिनमें भानवी उनकी तीसरे नंबर की बेटी हैं. भानवी सिंह की शुरुआती पढ़ाई बस्ती में ही हुई थी. इन्होंने अपनी आठवीं तक की पढ़ाई बस्ती के सेंट जोसेफ स्कूल से पूरी की. उसके बाद आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए वह अपनी मां मंजूल सिंह के साथ लखनऊ चली गईं.
1995 में राजा भैया से हुई भानवी सिंह की शादी
भानवी सिंह की शादी प्रतापगढ़ के राजपूत भदरी रियासत के राजा उदय प्रताप सिंह के बेटे कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से 1995 में हुई थी. 17 फरवरी, 1995 में रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की बारात बस्ती के राज महल में आई. इसके बाद राजघराने के पुरोहितों ने विधि विधान से भानवी सिंह और राजा भैया के शादी कराई.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
राजा भैया के हैं 4 बच्चे
आपको बता दें कि शादी के बाद 1996 में भानवी सिंह ने दो जुड़वा बेटियों को जन्म दिया. मगर अफसोस की बात यह रही कि इन दोनों जुड़वा बेटियों में से एक की मौत हो गई. इसके बाद 1997 में फिर भानवी ने एक बेटी को जन्म दिया. हालांकि बेटे की चाहत लिए पति-पत्नी को कुछ साल इंतजार और करना पड़ा. 2003 में भानवी सिंह ने दो जुड़वा बेटों को जन्म दिया. राजा भैया के बेटों का नाम शिवराज और बृजराज है, वहीं उनकी बेटियों का नाम नाम राघवी और बृजेश्वरी है.
तो क्या इसलिए आई राजा भैया और भानवी के रिश्ते में खटास?
गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले राजा भैया की पत्नी भानवी ने जोर बाग थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. तब उन्होंने एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के ऊपर गंभीर आरोप लगाए थे. एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह को राजा भैया अपना भाई मानते हैं. भानवी सिंह ने अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ ईओडब्ल्यू में वित्तीय अनियमितता को लेकर केस दर्ज कराया था. भानवी सिंह और अक्षय प्रताप सिंह एक कंपनी साथ में मिलाकर चला रहे थे. भानवी का आरोप है कि अक्षय प्रताप ने उनके फर्जी हस्ताक्षर कर उनकी कंपनी के ज्यादातर शेयर हथिया लिए थे. ऐसा कहा जाता है कि भानवी द्वारा केस दर्ज करवाए जाने के बाद उनके रिश्ते राजा भैया से और खराब हो गए थे. हालांकि, भानवी और राजा भैया के बीच रिश्ते खराब होने की कई और वजह भी हो सकती हैं. मगर जब भानवी ने अक्षय प्रताप पर केस दर्ज करवाया, तो उसके बाद दोनों के रिश्तों में और खटास आ गई.
ADVERTISEMENT
ये हैं भानवी के राजा भैया पर लेटेस्ट आरोप
एबीपी न्यूज के मुताबिक, भानवी सिंह ने राजा भैया पर कोलकाता की एक टीवी पत्रकार से कथित तौर पर अवैध संबंध का आरोप लगाया है. इसी वजह से राजा भैया अपनी पत्नी भानवी सिंह को तलाक देना चाहते हैं. इस अवैध संबंध के बारे में पत्नी भानवी को पूरी जानकारी है. आरोप है कि इसका विरोध करने पर राजा भैया ने पत्नी भानवी सिंह को पीटा भी है.
राजा भैया का महिला पत्रकार से प्रेम संबंध?
ये भी आरोप है कि साल 2015 में राजा भैया का टीवी की महिला पत्रकार से जब प्यार परवान चढ़ा, तब पत्नी भानवी ने पति से पत्रकार से रिश्ते खत्म करने को कहा. आरोपों के मुताबिक 21 मई, 2016 को राजा भैया ने भानवी को बुलाया, तब पत्रकार वीडियो कॉल पर थी. पत्रकार के ही सामने राजा भैया ने पत्नी भानवी को गालियां दीं और पिस्टल भी तान दी. उस दौरान छोटी बेटी गोली की आवाज सुनकर जाग गई और वहां पहुंची. फिर बेटी और भानवी वहां से बाहर निकले.
ADVERTISEMENT
कुछ और सनसनीखेज आरोप
भानवी सिंह का आरोप है कि जेल में धार्मिक किताबों में राजा भैया लड़कियों की तस्वीरें रखते थे. राजा भैया लड़के की चाहत में अपनी बेटी को बुरी तरह से पीटते थे. भानवी को साल 2004 में अन्य महिला के साथ अवैध संबंधों के लेटर मिले थे. यह भी आरोप है कि साल 2010 में पत्नी भानवी को राजा भैया ने चप्पलों से पीटा था. भानवी सिंह का दावा है कि साल 2015 से राजा भैया ने उनको एक भी पैसा नहीं दिया. भानवी सिंह पर राजा भैया लगातार तलाक का दबाव बना रहे हैं.
अक्षय प्रताप ने किया राजा भैया का बचाव
अक्षय प्रताप सिंह ने कहा, “जो आरोप उन्होंने (भानवी सिंह) लगाए हैं, वो निराधार हैं. क्योंकि जब राजा भैया ने तलाक की अर्जी दी, तब इसके बाद कोर्ट ने 2 बार उन्हें नोटिस दिया. फिर जब तीसरा नोटिस उन्हें गया, तब उन्होंने जवाब दिया. जब कोई जवाब सोच समझ कर दिया जाता है, तब यह माना जाता है कि प्लानिंग के साथ दिया गया है.”
‘क्या वजह थी कि राजा भैया की उनकी पत्नी से बात तलाक तक पहुंच गई?’ इस सवाल के जवाब में अक्षय प्रताप सिंह ने कहा, “राजा भैया ने तलाक के लिए अर्जी शादी के 29 साल बाद दी है. तलाक आदमी ऐसे ही नहीं देता है. जब सिर से ऊपर पानी निकल जाता है, तब देता है. वो बहुत कुछ फेस करते रहे. जब उनके बच्चे बालिग हो गए, तब उन्होंने यह स्टेप लिया.”
ADVERTISEMENT