जिस अनुराग दुबे के चक्कर में SC ने यूपी पुलिस को सुना दिया, उसके जुर्म की दुनिया का सफरनामा ये है

फिरोज खान

ADVERTISEMENT

Gangster Anurag Dubey
Gangster Anurag Dubey
social share
google news

UP News: हाल ही में अनुराग दुबे उर्फ डब्बन के चक्कर में सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश पुलिस को खूब खरी-खोटी सुनाई. सुप्रीम कोर्ट ने अनुराग दुबे के मामले में यूपी पुलिस को लेकर ऐसी सख्त टिप्पणी की, जो खूब चर्चाओं में बनी हुई है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर ये अनुराग दुबे है कौन? जिसके चक्कर में यूपी पुलिस की खूब फजीहत हो गई. हम आपको बताते हैं अनुराग दुबे का पूरा सफरनामा.

कौन है अनुराग दुबे? 

अनुराग दुबे उर्फ डब्बन दुबे राज्य स्तरीय चिन्हित माफिया बसपा नेता अनुपम दुबे का छोटा भाई है और माफिया अनुपम दुबे गैंग का सक्रिय सदस्य है. अनुपम दुबे बसपा से चुनाव भी लड़ चुका है. मगर उसे विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. बता दें कि अनुराग दुबे फिलहाल पिछले 2 सालों से पुलिस के डर से फरार चल रहा है. वह फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कसरट्टा बाजार का रहने वाला है. 

तीनों भाइयों पर गंभीर आरोप

बता दें कि माफिया अनुपम दुबे पर लगभग पांच दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल वह पुलिस इंस्पेक्टर हत्याकांड के मामले में मथुरा जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. अनुराग दुबे का एक भाई अभिषेक दुबे है, जो मोहम्दाबाद ब्लाक प्रमुख भी रहा है. फिलहाल वह भी एक आपराधिक मामले में हरदोई की जेल में निरुद्ध है. इसपर भी कई संगीन मामले दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

जहां तक बात है अनुराग दुबे की तो अनुराग के ऊपर डेढ़ दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से ज्यादातर मामले जमीन कब्जाने को लेकर हैं. अनुराग दुबे पर अधिकांश आपराधिक मामले माफिया भाई अनुपम दुबे के जेल जाने के बाद दर्ज हए हैं.

दुबे भाइयों की 200 करोड़ की संपत्ति अब तक कुर्क

बता दें कि अनुराग दुबे, उसके बड़े भाई माफिया अनुपम दुबे और इनके परिजनों की पुलिस अब तक 200 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति गैंगेस्टर एक्ट में कुर्क कर चुकी है. इनमे से ज्यादातर जमीन आवासीय, व्यावसायिक और कृषि भूमि हैं. इनका शहर के पास करोड़ो की लागत से बना आलीशान होटल ‘गुरु शरणम पैलेस’ को भी पुलिस ने गिरा दिया है. दरअसल ये होटल भी तालाब की जमीन पर बना था. 

ADVERTISEMENT

अभी क्या मामला चल रहा है?

मऊदरवाजा थाना क्षेत्र में बढ़पुर स्थित एक जमीन को लेकर शकुंतला देवी ने अनुराग दुबे और उसके भाई बब्बन दुबे सहित चार लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने और जमीन का धोखाधड़ी से बैनामा कराने के मामले में केस दर्ज करवाया है. इसी मामले में अनुराग को पुलिस खोज रही है. मगर वह फरार चल रहा है. पुलिस से बचने के लिए ही अनुराग दुबे पहले जिला कोर्ट गया. मगर यहां से राहत नहीं मिला. इसलिए अब वह सुप्रीम कोर्ट गया, जहां से उसे राहत मिली और कोर्ट ने पुलिस पर कड़ी टिप्पणी की.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT