Nepal Bus Accident News LIVE: 40 यात्रियों से भरी UP नंबर की बस नदी में गिरी, अबतक 14 की मौत
Nepal Bus Hadsa Live News: नेपाल में यूपी नंबर प्लेट वाली एक बस के शुक्रवार को मार्सयांगडी नदी में गिरने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई. जानें इस खबर से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स.
ADVERTISEMENT
Nepal Bus Accident News Live: नेपाल में यूपी नंबर प्लेट वाली एक बस शुक्रवार को मार्सयांगडी नदी में गिर गई. बस में 40 यात्री सवार बताए जा रहे थे जिनमें से अबतक कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है. खबर के अनुसार, यह दुर्घटना तनहुन जिले के आइना पहारा में हुई है. फिलहाल मौके पर राहत बचाव का काम जारी है. यूपी Tak के इस लाइव ब्लॉग के माध्यम से आप इस बस हादसे के पल-पल के ताजा अपडेट्स से रूबरू हो सकते हैं.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 02:23 PM • 23 Aug 2024
Nepal Bus Hadsa: बस के मालिक ने दी ये जानकारी
Nepal Bus Hadsa: केसरवानी परिवहन के मालिक विष्णु केसरवानी ने बताया कि 'सभी यात्री महाराष्ट्र से थे. मरने वालों की संख्या 15 से 18 हो सकती है. ड्राइवर और कंडक्टर गोरखपुर के थे. उनका अभी तक कोई पता नहीं है."
- 02:21 PM • 23 Aug 2024
Nepal Bus Hadsa: ड्राइवर और क्लीनर को छोड़कर सभी महाराष्ट्र के रहने वाले
Nepal Bus Hadsa: नेपाल के काठमांडू में मर्सियांगडी नदी में बस गिरने मामले में सभी 41 यात्री महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. ड्राइवर और क्लीनर को छोड़कर सभी महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. ड्राइवर और क्लीनर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. ड्राइवर का नाम मुस्तफा और क्लीनर का नाम रामजीत उर्फ मुन्ना है. यूपी राहत आयुक्त ने यह जानकारी दी है.
- 01:32 PM • 23 Aug 2024
Nepal Bus Hadsa: 2021 में भी हुआ था बड़ा हादसा
Nepal Bus Hadsa: साल 2021 में भी नेपाल में भीषण हादसा सामने आया था. तब नेपाल के मुगु जिले के गमगाधी जा रही एक यात्री बस सड़क से फिसल कर 300 मीटर नीचे नदी में जा गिरी थी. दुर्घटना में कम से कम 32 लोगों की मौत हुई थी और कई अन्य लोग घायल हुए थे.
- 01:29 PM • 23 Aug 2024
Nepal Bus Hadsa: अब तक 14 शव किए गए बरबाद
Nepal Bus Hadsa: आपको बता दें कि सशस्त्र पुलिस बल के प्रवक्ता कुमार न्यूपाने ने पुष्टि करते हुए बताया, "बस दुर्घटना स्थल से 14 शव बरामद किए गए."
- 01:27 PM • 23 Aug 2024
Nepal Bus Hadsa: घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
Nepal Bus Hadsa: स्थानीय पुलिस और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया है. प्रारंभिक जांच में दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. प्रशासन ने राहत कार्य को प्राथमिकता देते हुए हर संभव उपाय किए हैं ताकि सभी प्रभावितों को जल्द से जल्द सहायता मिल सके.
- 01:26 PM • 23 Aug 2024
Nepal Bus Hadsa: पोखरा से काठमांडू जा रही थी बस
Nepal Bus Hadsa: मिली ताजा जानकारी के अनुसार, बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी. घटनास्थल पर नेपाल सेना द्वारा खोज और बचाव अभियान जारी है.
- 01:25 PM • 23 Aug 2024
Nepal Bus Hadsa: नेपाल में बस नदी में गिरी, 14 की मौत
Nepal Bus Hadsa: भारत के पड़ोसी देश नेपाल से एक दुखद खबर सामने आई है. आपको बता दें कि यहां यूपी नंबर यूपी एफटी 7623 नंबर प्लेट वाली बस मार्स्यांगदी नदी में गिर गई जिसके चलते अब तक 14 लोगों की मौत की खबर है. जानकारी के अनुसार, बस में करीब 40 यात्री सवार थे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT