UP News in Hindi Live: राज्यसभा चुनाव में सपा को वोट देना चाहते हैं राजा भैया? अखिलेश ने किया ये इशारा
इस लाइव ब्लॉग के माध्यम से आप पूरे उत्तर प्रदेश की सभी खबरें तुरंत हासिल कर सकते हैं. देखें आज यूपी में क्या कुछ हो रहा है.
ADVERTISEMENT
UP News in Hindi Live: 21 फरवरी, 2024 को पूरे उत्तर प्रदेश में क्या कुछ घट रहा है, उसकी जानकारी आप इस ब्लॉग के जरिए फटाफट हासिल कर सकते हैं. यह लाइव ब्लॉग आपको बलिया से बागपत और बहराइच से ललितपुर तक जोड़कर रखेगा. उत्तर प्रदेश के लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए बने रहें यूपी तक के साथ.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 04:30 PM • 21 Feb 2024
अखिलेश ने राजा भैया को लेकर ये बड़ा बयान
मुरादाबाद में सपा चीफ अखिलेश यादव ने बताया कि राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल से कुंडा विधायक राजा भैया से मुलाकात की थी. उन्होंने कहा, "अभी हमारे प्रदेश अध्यक्ष सभी से मिल रहे हैं, जो भी लोग सपा को वोट देना चाहते हैं."
- 02:18 PM • 21 Feb 2024
इन सीटों को लेकर सपा और कांग्रेस में चल रही बात
खबर मिली है कि कांग्रेस बुलंदशहर, हाथरस, मथुरा के बजाए लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती और अमरोहा चाहती है. सपा अमरोहा सीट देने पर सहमति जता सकती. वहीं पता यह भी चला है कि सपा वाराणसी सीट भी कांग्रेस के लिए छोड़ सकती है.
- 02:14 PM • 21 Feb 2024
यूपी में कांग्रेस और सपा के गठबंधन को लेकर फिनाल हुई डील?
उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में इन दिनों इस बात की चर्चा तेज है कि क्या इंडिया ब्लॉक के तहत समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ेंगी या नहीं. इस बीच बड़ी खबर सामने आई है कि यूपी में सपा और बसपा के बीच गठबंधन लगभग तय है. खबर मिली है कि कांग्रेस-सपा के बीच सीटों को लेकर सहमति बन गई है. कांग्रेस ने सपा का 17 सीटों का ऑफर स्वीकारा है. इस बीच सपा चीफ अखिलेश यादव ने बयान देते हुए कहा, "अंत भला तो सब भला. कोई विवाद नहीं है...गठबंधन होगा."
- 12:23 PM • 21 Feb 2024
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज कानपुर पहुंच रही है यात्रा. यहां तकरीबन 2 किलोमीटर तक यात्रा निकाली जाएगी. घंटाघर चौराहे पर पहुंच राहुल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान यात्रा के रूट को होर्डिग्स और बैनर से पाट दिया गया है. इसमें एक होर्डिंग चर्चा का विषय बन गया है. इस होर्डिंग में राहुल गांधी को भगवान श्री कृष्ण के रूप में दिखाया गया है. जबकि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को अर्जुन बताया गया है. होर्डिंग लगाने वाले संदीप शुक्ला का कहना है कि इस बार का लोकसभा चुनाव महाभारत के युद्ध की तरह ही है. राहुल गांधी कृष्ण की भूमिका में हैं.
- 12:17 PM • 21 Feb 2024
मौर्य के सपा से इस्तीफे पर शिवपाल ने ये कहा
स्वामी प्रसाद मौर्य के सपा से इस्तीफा दिए जाने से जुड़े एक सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा, "यह उनके विवेक की बात है. मुझे तो उनकी नाराजगी का पता ही नहीं चला है. लोकदल से शुरुआत करने के बाद वह बसपा में गए. उसके बाद भाजपा में और फिर सपा में आए. वह सब जगह घूम आए हैं अब जो जगह बाकी रह गई है वहां भी घूम लेंगे."
- 11:03 AM • 21 Feb 2024
हम बदायूं लोकसभा सीट पर भाजपा को चुनाव हराएंगे: शिवपाल
सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने खुद को बदायूं लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाए जाने पर कहा कि वह पार्टी के आदेश को स्वीकार करते हैं और चुनाव में भाजपा को हराएंगे. उन्होंने कहा, "मैं पार्टी के आदेश को स्वीकार करता हूं और पार्टी के आदेश का स्वागत करता हूं. हम बदायूं लोकसभा सीट पर भाजपा को चुनाव हराएंगे."
- 10:12 AM • 21 Feb 2024
पीलीभीत में विचाराधीन कैदी ने जेल में लगाई फांसी
पानीपत जिला जेल में बंद 23 वर्षीय एक विचाराधीन कैदी ने मंगलवार को कथित रूप से फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली. पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) दीपक चतुर्वेदी ने संवाददाताओं को बताया कि मृतक की पहचान सुखविंदर (23) के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, सुखविंदर के खिलाफ 2016 में पूरनपुर थाने में दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। वर्ष 2020 में वह जमानत पर जेल से बाहर आ गया था। गत सात फरवरी को उसे अदालत ने दोबारा जेल भेज दिया था.
- 10:09 AM • 21 Feb 2024
सपा ने धर्मेंद्र यादव को आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया
समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए आज अपने पांच और उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए. पार्टी ने बदायूं से पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव का टिकट काटकर शिवपाल सिंह यादव को इस सीट से प्रत्याशी बनाया है. हालांकि पार्टी ने धर्मेंद्र यादव को आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया है. धर्मेंद्र आजमगढ़ में हुए पिछले लोकसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी के तौर पर उतरे थे. हालांकि उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था.
- 09:31 AM • 21 Feb 2024
मौर्य बोलीं- पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव मैदान छोड़कर भाग गए...
समाजवादी पार्टी (सपा) द्वारा बदायूं लोकसभा सीट से पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव को उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद संघमित्रा मौर्य ने तंज किया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र बदायूं से भाजपा के कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से घबराकर बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव मैदान छोड़कर भाग गए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT