UP News in Hindi Live: CBI ने अखिलेश यादव को भेजा समन, अवैध खनन से जुड़ा है मामला
इस लाइव ब्लॉग के माध्यम से आप पूरे उत्तर प्रदेश की सभी खबरें तुरंत हासिल कर सकते हैं. देखें आज यूपी में क्या कुछ हो रहा है.
ADVERTISEMENT
UP News in Hindi Live: 28 फरवरी, 2024 को पूरे उत्तर प्रदेश में क्या कुछ घट रहा है, उसकी जानकारी आप इस ब्लॉग के जरिए फटाफट हासिल कर सकते हैं. यह लाइव ब्लॉग आपको बलिया से बागपत और बहराइच से ललितपुर तक जोड़कर रखेगा. उत्तर प्रदेश के लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए बने रहें यूपी तक के साथ.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 03:02 PM • 28 Feb 2024
CBI ने भेजा अखिलेश यादव को समन
इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि सपा चीफ अखिलेश यादव को सीबीआई ने समन भेज दिया है. यूपी में अवैध खनन मामले में सीबीआई ने अखिलेश यादव को तलब किया है. अखिलेश यादव को 29 फरवरी को दिल्ली में सीबीआई के सामने पेश होने के लिए बुलाया गया है.
- 12:52 PM • 28 Feb 2024
सपा में शामिल हुए बसपा नेता गुड्डू जमाली
बहुजन समाज पार्टी के नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली बुधवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए है. ऐसी चर्चा है कि उन्हें पार्टी विधान परिषद का टिकट दे सकती है. साथ ही पूर्व मंत्री बलराम यादव को भी MLC का टिकट देने की तैयारी है. इससे संकेत मिल रहे हैं कि अखिलेश यादव आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं.
- 12:43 PM • 28 Feb 2024
चंद्रशेखर आजाद को संभल पुलिस ने किया डिटेन
आजाद समाज पार्टी के मुखिया और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद बुधवार को सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के जनाजे में शामिल होने के लिए संभल आए. उन्होंने यूपी Tak को फोन पर बताया, "17 वर्ष के दलित समाज के युवक की पुलिस की गोली से हत्या हो गई थी. मैं पीड़ित परिवार से मिलने रामपुर जा रहा था. इसी बीच संभल में पुलिस द्वारा मुझे डिटैन कर लिया गया. हमने पुलिस से आग्रह किया कि हमें कम लोगों के साथ जाने दिया जाए, लेकिन पुलिस हमें आगे नहीं जाने दे रही है."
- 11:00 AM • 28 Feb 2024
संभल सांसद बर्क के जनाजे में उमड़ा जनसैलाब
आपको बता दें कि बुधवार को सपा सांसद रहे शफीकुर्रहमान बर्क के जनाजे में शामिल होने लिए हजारों लोग उमड़े. बर्क को श्रद्धांजलि देने के लिए आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंरशेखर आजाद भी पहुंचे.
- 10:57 AM • 28 Feb 2024
बर्क साहब को संभल के लोग मोहब्बत से अब्बा बुलाते थे: ओवैसी
संभल से सपा सांसद रहे शफीकुर्रहमान बर्क के देहांत पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "देश के वरिष्ठ सांसद डॉ. शफ़ीक़ुर्रहमान बर्क़ साहब की वफ़ात की ख़बर सुनकर मुझे काफ़ी अफ़सोस हुआ, वो निहायत नफ़ीस मिज़ाज के शख़्सियत और मेरे वालिद-ए-मोहतरम मरहूम सुल्तान सलाहुद्दीन ओवैसी के क़रीबी दोस्त थे. बर्क़ साहब को संभल के लोग मोहब्बत से "अब्बा" बुलाते थे. उनकी वफ़ात भारत के मुस्लिम राजनीति के लिए एक बड़ा नुक़सान है. मरहूम शफ़ीक़ुर्रहमान बर्क़ साहब की बेबाकी और दिलेरी हमेशा याद रखी जाएगी. अल्लाह से दुआ है कि मरहूम की मग़फ़िरत फरमाए और उनके पस्मान्दगान को सब्र-ए-जमील अता फ़रमाए."
- 10:14 AM • 28 Feb 2024
बसपा नेता गुड्डू जमाली आज जॉइन करेंगे सपा
बसपा नेता गुड्डू जमाली आज समाजवादी पार्टी को जॉइन करेंगे. बता दें कि सपा चीफ अखिलेश यादव आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर करेंगे, जिसमें गुड्डू जमाली अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचेंगे. बता दें कि आजमगढ़ में लोकसभा चुनाव को देखते हुए गुड्डू जमाली एक बड़ा चेहरा हैं.
- 10:08 AM • 28 Feb 2024
यूपी में आज चुनाव हुए भाजपा को मिलेंगी कितनी सीटें?
इंडिया टीवी और सीएनएक्स के सामने ओपिनियन पोल में भाजपा की बंपर जीत का अनुमान जताया गया है. इसके मुताबिक, भाजपा 2014 में मिली यूपी की जीत के आंकड़ों से भी आगे निकल सकती है. इसमें भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को 80 में से 78 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान जताया गया है. सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि अयोध्या में राम मंदिर के उदघाटन के बाद यूपी में भाजपा को जबरदस्त फायदा मिलने का अनुमान है.
- 08:48 AM • 28 Feb 2024
दिल्ली में राजग को 400 से ज्यादा सीटें मिलेंगी: सुधांशु त्रिवेदी
नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने जीत हासिल करने के बाद कहा, "यह बेहद खुशी की बात है कि भाजपा के सभी आठ उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. निश्चित रूप से यह भविष्य के लिए एक मनोवैज्ञानिक संकेत है. उत्तर प्रदेश की 80 में से 80 (लोकसभा सीटें) और दिल्ली में राजग को 400 से ज्यादा सीटें मिलेंगी."
- 08:47 AM • 28 Feb 2024
BJP प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटें जीतेगी: विजयी उम्मीदवार
राज्यसभा चुनाव में अपनी जीत से उत्साहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सभी आठ उम्मीदवारों ने विश्वास जताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटें जीतेगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT