UP Weather Update: नवंबर की शुरुआत में भी लग रही गर्मी, फिर कब आएगी सर्दी? IMD ने दिया अपडेट
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश का मौसम दिन पर दिन करवट ले रहा है, जिसकी वजह से लोगों के मन में कई सवाल खड़े गए हैं. सबसे अहम और बड़ा सवाल यही है कि आखिर सूबे में ठंड की दस्तक कब तक होगी.
ADVERTISEMENT
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश का मौसम दिन पर दिन करवट ले रहा है, जिसकी वजह से लोगों के मन में कई सवाल खड़े गए हैं. सबसे अहम और बड़ा सवाल यही है कि आखिर सूबे में ठंड की दस्तक कब तक होगी. तो आपको बता दें कि इसी को लेकर भारतीय मौसम विभाग (IMD) की वरिष्ठ वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने एक बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने बताया है कि उत्तर भारत में तापमान फिलहाल सामान्य से 3 डिग्री अधिक बना हुआ है. IMD के अनुसार, अगले एक से दो दिनों तक मौसम में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है. इस दौरान, हवा की गति 15-20 किलोमीटर प्रति घंटे तक बनी रहेगी, जिससे मौसम में हल्की ठंडक महसूस हो सकती है.
कब से बदलेगा यूपी का मौसम?
हालांकि, 3 नवंबर के बाद उत्तर और पूर्वी भारत के तापमान में गिरावट आ सकती है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. इससे उत्तरी भारत के कई इलाकों में ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ने की संभावना है. ठंडी हवाओं के कारण लोग अगले सप्ताह से सुबह और रात के समय हल्की सर्दी महसूस करेंगे. यह बदलाव खासकर पर्वतीय इलाकों और उनके आसपास के राज्यों के लिए अधिक महसूस किया जा सकता है, क्योंकि वहां से ठंडी हवाएं मैदानों में फैलने लगेंगी. तापमान में गिरावट से उत्तर भारत के प्रमुख शहरों में सुबह और शाम की ठंडक में वृद्धि होने की उम्मीद है.
कैसा रहेगा आज यूपी के प्रमुख शहरों का मौसम?
- वाराणसी: अधिकतम तापमान लगभग 32°C और न्यूनतम 19°C के आसपास रहेगा.
- नोएडा: दिन का तापमान 31°C और न्यूनतम तापमान 17°C हो सकता है.
- लखनऊ: 33°C अधिकतम और 18°C न्यूनतम तापमान संभावित है.
- प्रयागराज: अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम लगभग 20°C रहेगा.
- मेरठ: दिन का तापमान 30°C और न्यूनतम 19°C के करीब रह सकता है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT