UP Weather Update: यूपी में एक बार फिर यू-टर्न लेगा मौसम, इस दिन हो सकती है सूबे में बारिश
नए साल की शुरुआत के बाद से उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड का दौर जारी था. मगर बीते दिनों हुई बारिश ने मौसम का मिजाज बदल कर रख दिया.
ADVERTISEMENT
UP Weather Update: नए साल की शुरुआत के बाद से उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड का दौर जारी था. मगर बीते दिनों हुई बारिश ने मौसम का मिजाज बदल कर रख दिया. अब पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में धूप निकलनी शुरू हो गई है, जिसकी वजह से लोगों को सर्दी से राहत मिली है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि आने वाले दिनों में यूपी में कैसा मौसम रहेगा.
भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के अनुसार, प्रदेश में 18 फरवरी से फिर बारिश हो सकती है. पश्चिमी यूपी से इसकी शुरूआत होगी और 19 फरवरी को पूर्वी यूपी तक बारिश दस्तक देगी. बता दें कि आजमगढ़, गोरखपुर, चित्रकूट, प्रयागराज और वाराणसी समेत अन्य जिलों में बुधवार को बारिश हुई थी. हालांकि बारिश होने से ठंड में इजाफा नहीं हुआ, बल्कि गुरुवार को मौसम सुहाना रहा.
आकाशीय बिजली और तेज हवा चलने पर क्या करें और क्या न करें?
प्रभाव:
- दृश्यता में कमी.
- यातायात प्रवाह में व्यवधान.
- कच्चे और असुरक्षित भवनों को नुकसान.
- मॉनसून ऋतुओं के दौरान गिरने की संभावना ज्यादा होती है.
सुझाव:
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
- घर में रहें, खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें और संभव हो तो यात्रा करने से बचें.
- सुरक्षित आश्रय लें. पेड़ों के नीचे आश्रय न लें.
- कंक्रीट के फर्श पर न लेटें और कंक्रीट की दीवार का सहारा न लें.
- बिजली उपकरणों को अनप्लग करें.
- जलस्त्रोतों से तुरन्त बाहर निकलें.
- उस सभी वस्तुओं से दूर रहें जो बिजली का संचालन करती हैं.
- सावधानी से वाहन चलाएं.
ADVERTISEMENT