शुक्रवार की नमाज से पहले संभल की जामा मस्जिद के गेट पर ये क्या करने लगी पुलिस?  कमिश्नर ने ये बताया

जगत गौतम

ADVERTISEMENT

Sambhal Masjid case
Sambhal Masjid case
social share
google news

UP News: आज जुमे की नमाज है. जुमे की नमाज को लेकर संभल पुलिस अलर्ट पर बनी हुई है. संभल के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. 24 नवंबर के दिन हुई भारी हिंसा के बाद भारी पुलिस फोर्स भी तैनात है. इसी बीच संभल शाही जामा मस्जिद के प्रवेश द्वार पर पुलिस ने मेटल डिटेक्टर लगाए हैं. पुलिस ने ये कदम सुरक्षा को देखते हुए उठाया है.

आज जुम्मे की नमाज को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है. 24 नवंबर फिर ना हो, इसको लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. कोई बाहरी व्यक्ति या शरारती तत्व जामा मस्जिद में ना आए, इसको लेकर सीसीटीवी कैमरों, ड्रोन कैमरों और भारी फोर्स की तैनाती की गई है.

मुरादाबाद कमिश्नर ने ये बताया

मुरादाबाद कमिश्नर अंजनेय कुमार सिंह ने बताया, ड्रोन सीसीटीवी सब का इंतजाम है. सभी फोर्स तैनात हैं. इसके साथ-साथ लगातार लोगों से बात की जा रही है. लोगों से अपील की गई है कि वह अपनी-अपनी मस्जिदों में नमाज पढ़े. इसी के साथ सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मुरादाबाद कमिश्नर अंजनेय कुमार सिंह ने आगे बताया, हमारी नजर उन लोगों पर सबसे ज्यादा है, जो दिक्कत पैदा कर सकते हैं. यहां तक की पीस कमेटी की बैठक भी की जा चुकी है. अभी भी संभल में बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित है. अगर कोई भी गड़बड़ी करेगा, तो सख्ती से निपटा जाएगा.

नाबालिग बच्चों के हाथ में पत्थर नहीं होना चाहिए- कमिश्नर

कमिश्नर अंजनेय कुमार सिंह ने कहा, हिंसा के दौरान देखा गया कि नाबालिग बच्चे भी शामिल थे. अभी उनकी पढ़ने की उम्र है. उनके हाथ में पत्थर नहीं होना चाहिए, लेकिन अगर कोई क्राइम में शामिल है तो उसको छोड़ा नहीं जाएगा.  उन्होंने आगे कहा कि अगर वह बच्चे मदरसों में भी पढ़ रहे हैं तो कही उनका वहां ब्रेनवाश तो नहीं हो रहा, इसपर भी हमारी नजर है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT