उत्तर प्रदेश में कबसे पड़ेगी कड़ाके की ठंड? ये तारीख नोट कर लीजिए, IMD ने जारी की खास जानकारी
Uttar Pradesh severe winter IMD update: उत्तर प्रदेश में अब ठंड का मौसम दस्तक दे चुका है और अगले कुछ दिनों में कड़ाके की सर्दी पड़ने के आसार हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पछुआ हवाओं की सक्रियता और गिरते तापमान के कारण ठंड तेजी से बढ़ेगी.
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh severe winter IMD update: उत्तर प्रदेश में अब ठंड का मौसम दस्तक दे चुका है और अगले कुछ दिनों में कड़ाके की सर्दी पड़ने के आसार हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पछुआ हवाओं की सक्रियता और गिरते तापमान के कारण ठंड तेजी से बढ़ेगी. हमारे सहयोगी वेबसाइट किसान तक ने इस मामले में IMD लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह से बात की है. उन्होंने आने वाले दिनों में यूपी के मौसम को लेकर एक खास और अहम अनुमान जताया है.
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया है कि 20 नवंबर से यूपी के तापमान में भारी गिरावट होने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश में कोहरा और सर्द हवाओं का असर देखने को मिलेगा. मौसम वैज्ञानिक से बातचीत और मौसम विभाग के अपडेट्स के मुताबिक यूपी के मौजूदा और आने वाले दिनों के मौसम की कुछ ऐसी तस्वीर बन रही है.
तारीखों पर नजर डालें: कब क्या रहेगा मौसम?
1. 18 नवंबर:
प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में मौसम साफ रहेगा.
हल्के से मध्यम कोहरे का अलर्ट जारी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
2. 19-21 नवंबर:
सुबह के समय हल्का और मध्यम कोहरा छा सकता है.
पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा.
3. 22-23 नवंबर:
ठंड और कोहरे की संभावना बढ़ेगी.
मौसम शुष्क और साफ रहेगा.
ADVERTISEMENT
यूपी के जिलों में न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)
- नजीबाबाद: 12
- चुर्क: 12.6
- अयोध्या: 13
- कानपुर: 13.2
- बुलंदशहर: 14
- गाजीपुर: 14
- शाहजहांपुर: 14
- मुजफ्फरनगर: 14
अन्य जिलों का तापमान (अधिकतम और न्यूनतम):
लखीमपुर खीरी:
- न्यूनतम: 21
- अधिकतम: 24
लखनऊ:
- न्यूनतम: 14.8
- अधिकतम: 30.2
ADVERTISEMENT
ठंड का असर ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, शहरी इलाकों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड और कोहरे का असर ज्यादा रहेगा. सुबह के समय छिछला और मध्यम कोहरा आम हो सकता है. वहीं, जैसे-जैसे दिसंबर नजदीक आएगा, ठंड और भी बढ़ेगी.
ठंड से बचाव के उपाय
- सुबह-शाम गर्म कपड़े पहनें.
- बच्चों और बुजुर्गों का खास ख्याल रखें.
- घर में गर्म पेय पदार्थों का सेवन करें.
- वाहन चलाते समय कोहरे में सावधानी बरतें.
उत्तर प्रदेश में ठंड अब तेजी से बढ़ेगी. IMD की इस जानकारी को ध्यान में रखते हुए अपनी दिनचर्या और स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें.
ADVERTISEMENT