टाटा ग्रुप ने शुरू किया जेवर एयरपोर्ट का निर्माण, बनने लगा रनवे, पहली उड़ान की ये तैयारी
ग्रेटर नोएडा के जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड ने शुरू कर दिया है. शुक्रवार को कंपनी ने…
ADVERTISEMENT
ग्रेटर नोएडा के जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड ने शुरू कर दिया है. शुक्रवार को कंपनी ने भूमि पूजन कर सबसे पहले रनवे का निर्माण शुरू किया. माना जा रहा है कि 2024 तक जेवर एयरपोर्ट से उड़ान शुरू हो जाएगी. जेवर एयरपोर्ट तैयार होने के बाद भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा. टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड ने शुक्रवार को भूमि पूजन के बाद इसके निर्माण कार्य की आधिकारिक शुरुआत की है.
आपको बता दें कि हाल ही में टाटा ग्रुप को जेवर एयरपोर्ट के कई हिस्से बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी. टाटा प्रोजेक्ट ने रनवे बनाने का काम सीपी अरोड़ा एलएलपी को दिया है. शुक्रवार को टाटा प्रोजेक्ट, सीपी अरोड़ा एलएलपी और यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों की मौजूदगी में जेवर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू हो गया. यहां सबसे पहले जेवर एयरपोर्ट के रनवे को तैयार किया जा रहा है. उसके बाद अन्य बिल्डिंग और ढांचों को टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड तैयार करेगी.
2024 तक जेवर एयरपोर्ट से उड़ाने शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है. बीते 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास किया था. जेवर एयरपोर्ट पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत बनाया जा रहा है. ज्युरिक इंटरनेशनल एयरपोर्ट एजी पहले चरण में जेवर एयरपोर्ट के लिए लगभग 5700 करोड़ रुपये निवेश करेगीय जेवर एयरपोर्ट के बाद से ही एयरपोर्ट के आसपास अब तक हजारों करोड़ का निवेश हो चुका है. आसपास के इलाकों में देसी विदेशी कंपनियां अपनी इकाइयां लगाने को तैयार हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
टाटा ग्रुप ने बड़ी-बड़ी कंपिनयों को पीछे छोड़ जेवर एयरपोर्ट बनाने का काम हासिल किया है. दरअसल टाटा ग्रुप के अनुभव को देखते हुए इसका चयन किया गया है. बात जेवर एयरपोर्ट के खासियत की करें, तो इसके विकास की जिम्मेदारी स्विस कंपनी ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दी गई है. जेवर एयरपोर्ट पर कुल 8 रनवे होंगे. यह देश के साथ-साथ एशिया का सबसे बड़ा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा.
जेवर एयरपोर्ट को कार्बन मुक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे पर्यावरण को कम से कम नुकसान हो. यहां सालाना 1 करोड़ 20 लाख यात्री यात्रा करेंगे. वहीं जेवर एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों को देश की सबसे सस्ती हवाई यात्रा मिलेगी. इसके साथ ही जेवर एयरपोर्ट देश का सबसे बड़ा कार्गो एयरपोर्ट होगा. खास बात ये है कि एयरपोर्ट पर हवाई जहाजों के सर्विस सेंटर भी बनाए जाएंगे. एयरपोर्ट पूरी तरह डिजिटल टेक्नोलॉजी से लैस होगा. जेवर एयरपोर्ट आधुनिकरण में चीन सहित 48 देशों को पीछे छोड़ देगा.
जेवर एयरपोर्ट का कुल क्षेत्रफल 6200 हेक्टेयर होगा. बड़ी बात ये है कि 1334 हेक्टेयर जमीन को बिना किसी विवाद के बड़े शान्तिपूर्ण तरीके से अधिगृहित किया गया है. फिलहाल अब देखने वाली बात ये होगी कि केंद्र और राज्य सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट जेवर एयरपोर्ट में उड़ान 2024 तक शुरू हो पाता है या नहीं. ऐसा माना जा रहा था कि काम शुरू होने के 1148 दिन के अंदर जेवर एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू हो जाएंगी. माना जा रहा एशिया के सबसे एयरपोर्ट पर अगले लोकसभा चुनाव से पहले उड़ानें शुरू हो सकती हैं.
ADVERTISEMENT
UP Tak को दीजिए सुझाव और पाइए आकर्षक इनाम
दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.
YouTube पर UP Tak परिवार 60 लाख पार, हम और बेहतर कैसे बनें? 60 शब्दों में बताइए, इनाम पाइए
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT