UP Board Exam: दूसरे राज्य से आए नकलची और धड़ल्ले से चल रहा नकल, गिरोह के 13 सदस्य गिरफ्तार

विनय कुमार सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू होने से पहले प्रदेश सरकार द्वारा नकल माफियाओं पर शिकंजा कसने की बात कही गई थी, लेकिन प्रदेश सरकार की घोषणा के बाद भी गाजीपुर जनपद में नकल कराने वाले गिरोह द्वारा धड़ल्ले से नकल कराया जा रहा है. गाज़ीपुर में नकल कराने वाले एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ डीएम और एसपी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया है. अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि जनपद में यूपी बोर्ड परीक्षा में शासन के निर्देश पर पूरी सतर्कता बरती जा रही है.

बता दें कि नकल माफिया गिरोह बना कर हाई स्कूल और इंटर मीडिएट में ओरिजनल परीक्षार्थियों के नाम पर बाहर के जनपदों से प्रॉक्सी परीक्षार्थियों को बिठाकर परीक्षा दिलाने का काम कर रहे थे. ऐसे ही एक गिरोह का भांडा फोड़ मंगलवार को गाजीपुर की डीएम आर्यका अखौरी और एसपी ओमवीर सिंह ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया है.

यूपी बोर्ड परीक्षा 2023: गाजीपुर की डीएम आर्यका अखौरी ने बताया है कि जनपद में यूपी बोर्ड परीक्षा में शासन के निर्देश पर पूरी सतर्कता बरती जा रही है. जिसके चलते परीक्षाओं में गड़बड़ी करने वाले अवांछनीय तत्वों के साथ सभी सेंटर्स पर उड़ाका दस्ता, स्थानीय पुलिस और स्वाट टीमों के द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है. इसी बीच मुखबिर की सूचना पर जनपद के अलग अलग सेंटर्स पर नकल कराने और प्रॉक्सी बनकर गलत तरीके से परीक्षा दे रहे. कुल 13 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि मास्टर माइंड प्राचार्य फरार हो गया है. जिसकी तलाश पुलिस जोर शोर से कर रही है. फिलहाल डीएम एसपी आज संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नकल माफियाओं के गिरोह का भंडा फोड़ किए और उनकी करतूतों को उजागर किया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए लोगों के आधार कार्ड में या प्रवेश पत्र में अलग-अलग फोटो भी मिला है. इन सभी लोगों पर धारा 419, 420, 467, 468, 120बी, सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 और 35/ 42 आधार कार्ड अधिनियम 2016 थाना दुल्लहपुर में केस दर्ज किया गया है. इन लोगों पर गैंगस्टर और रासुका के तहत भी कार्रवाई की जाएगी.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT