UP Board Result: छोटे शहरों के छात्रों ने खींची बड़ी लकीर, टॉपर्स की लिस्ट में महानगरों के हाथ खाली
UP Board Result 2023: एशिया की सबसे बड़ी परीक्षा संस्था उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानि यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 का…
ADVERTISEMENT
UP Board Result 2023: एशिया की सबसे बड़ी परीक्षा संस्था उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानि यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया है. यूपी बोर्ड के प्रयागराज मुख्यालय पर दोपहर 1:30 बजे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट की एक साथ घोषणा की गई. यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल और सभापति डॉ महेंद्र देव ने संयुक्त रूप से रिजल्ट घोषित किया.
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में 89.78 फीसदी परीक्षार्थी पास घोषित किए गए हैं, जबकि इंटरमीडिएट में 75.52 फ़ीसदी परीक्षार्थी पास घोषित हुए हैं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति डॉ महेंद्र देव के मुताबिक हाईस्कूल में बालकों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 86.64 और बालिकाओं के उत्तीर्ण का प्रतिशत 93.34 रहा है. जबकि इंटरमीडिएट में बालकों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 69.34 और बालिकाओं के उत्तीर्ण का प्रतिशत 83.00 रहा है.
ये हैं हाई स्कूल के टॉपर
हाई स्कूल की परीक्षा में प्रियांशी सोनी 600 में 590 अंक हासिल कर 98.33 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है. प्रियांशी सोनी सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद सीतापुर की छात्रा हैं. वहीं दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से कानपुर देहात के कुशाग्र पांडेय और अयोध्या की मिशकत नूर को 587 अंक यानी 97.83 फीसदी अंक मिले हैं. तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से मथुरा के कृष्ण झा, पीलीभीत के अर्पित गंगवार और सुल्तानपुर की श्रेयसी सिंह भी हैं. तीनों ने 586 अंक यानी 97.67 फ़ीसदी अंक हासिल किए हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इंटरमीडिएट में इन छात्रों ने किया कमाल
वही इंटरमीडिएट की परीक्षा में महोबा के शुभ छप्रा ने टॉप किया है. सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चरखारी के छात्र शुभ छप्रा ने 500 में 489 अंक यानी 97.80 फीसदी हासिल किए हैं. दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से पीलीभीत के सौरभ गंगवार और इटावा की अनामिका हैं. दोनों ने 486 अंक यानी 97.20 फीसदी अंक हासिल किए हैं. जबकि तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से फतेहपुर के प्रियांशु उपाध्याय रहे. फतेहपुर की ही खुशी और सिद्धार्थ नगर की सुप्रिया ने 485 अंक यानी 97 प्रतिशत हासिल करके चौथे स्थान पर रहे.
छोटे शहरों के छात्रों किया कमाल
इस बार की बोर्ड परीक्षा में टॉप टेन में महानगरों के बजाए छोटे शहरों के छात्र छात्राओं ने कमाल किया है. छोटे शहरों के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा के बल पर मेरिट में अपनी जगह बनाई है. यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल के मुताबिक हाई स्कूल का रिजल्ट इस साल 1.6 फीसदी बढ़ा है. जबकि इंटरमीडिएट का रिजल्ट इस साल 9.81 फीसदी कम हुआ है. वहीं पिछले साल हाई स्कूल में 88.18 फ़ीसदी और इंटरमीडिएट में 85.33 फ़ीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे. हालांकि परीक्षा में नकल ना होने के चलते इस साल हाईस्कूल में 20,8953 और इंटरमीडिएट में 22,2618 को मिलाकर 43,1571 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी. 2023 की बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल में 31,16,487 और इंटरमीडिएट में 27,69,258 को मिलाकर 58,85,745 परीक्षार्थी पंजीकृत थे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT