लखनऊ से आकाश एयर की हवाई सेवा शुरू होना प्रसन्नता की बात: सीएम योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से आकाश एयर की सेवाएं आरंभ होने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार को कहा कि हवाई…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से आकाश एयर की सेवाएं आरंभ होने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार को कहा कि हवाई सेवाएं शुरू होना सभी के लिए हार्दिक प्रसन्नता की बात है.
आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने लोकसभा में पांच बार लखनऊ का प्रतिनिधित्व किया. उनकी जयंती पर लखनऊ से मुंबई और बेंगलुरु के लिए नयी हवाई सेवा शुरू की जा रही है जो कि हम सभी के लिए हार्दिक प्रसन्नता की बात है.’’
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को है। मुख्यमंत्री ने लखनऊ से आकाश एयर की सेवाएं शुरू होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर विमानन कंपनी के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को पहला बोर्डिंग पास (सांकेतिक) देकर उन्हें बधाई दी.
एक बयान में कहा गया कि आकाश एयर के अधिकारियों से रूट, ईंधन, किराया के संबंध में जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सेवा से वाराणसी को भी जोड़ा जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा कि यह सेवा उत्तर प्रदेश के लोगों और आकाश एयर दोनों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी.
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई उड़ान योजना से उत्तर प्रदेश काफी लाभान्वित हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हवाई सेवा लखनऊ से वाराणसी या कुशीनगर से काठमांडू के लिए शुरू की जानी चाहिए.
सिक्किम सड़क हादसे में UP के 4 जवान शहीद, CM योगी परिजनों को 50-50 लाख का देंगे मुआवजा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT