UP Weather Update: यूपी में कड़ाके की ठंड से अभी राहत नहीं, अगले 2 दिनों के लिए घने कोहरे-शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट

यूपी तक

ADVERTISEMENT

यूपी में अभी और तल्ख होंगे मौसम के तेवर, और गिरेगा पारा, जानें मौसम का पूरा हाल
यूपी में अभी और तल्ख होंगे मौसम के तेवर, और गिरेगा पारा, जानें मौसम का पूरा हाल
social share
google news

उत्तर प्रदेश में फिलहाल कड़ाके की ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. मंगलवार और बुधवार को उत्तर प्रदेश के सभी हिस्सों में बहुत घने कोहरे और शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पिछले दो दिनों से आसमान साफ होने और धूप खिलने की वजह से अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की गई. उत्तर भारत के कई हिस्सों में 30-31 दिसंबर से कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि मंगलवार और बुधवार को उत्तर प्रदेश के सभी हिस्सों में बहुत घने कोहरे और शीतलहर की स्थिति बरकरार रह सकती है.

पिछले 2 से 3 दिनों से आलम ये है कि दिन तक में कोहरा छाया हुआ है और दिन में कभी-कभी दृश्यता शून्य के करीब तक पहुंच जाती है. कोहरे के साथ लोगों को बर्फीली हवाओं और शीतलहर का भी सामना करना पड़ रहा है. देखा जाए तो इस समय यूपी के लोगों को कड़कड़ाती तेज ठंड का सामना करना पड़ रहा है.

ट्रेन, फ्लाइट सभी पर असर

बता दें कि घने कोहरे का असर यातायात पर भी पढ़ रहा है. रोडवेज की बसें, ट्रेन और फ्लाइट सभी पर इसका असर है.  बसों की रफ्तार धीमी हो गई है तो ट्रेन देरी से चल रही हैं. दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर तो विजिबिलिटी काफी कम है.

नोएडा के सेक्टर-16बी में स्थित इको विलेज सोसाइटी में रहने वाले अंकित ने यूपीतक से बात की. इस दौरान अंकित ने बताया कि वह हर रोज सुबह 7 बजे नोएडा के सेक्टर-10 के लिए निकलता है. वहां उसका दफ्तर है. मगर पिछले 3-4 दिनों से हर रोज उसे भारी कोहरे का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में बाइक का सफर भी खतरनाक हो जाता है. ऊपर से तेज सर्दी का सामना करना पड़ता है सो अलग.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT