UP Weather News: ‘ठंड से ठिठुर रहा यूपी’, मौसम विभाग ने जारी किया ये लेटेस्ट अपडेट

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है. वहीं, घने कोहरे के कारण दृश्यता के स्तर में उल्लेखनीय कमी देखी जा रही है, जिसके परिणामस्वरूप रेल सेवाएं बाधित हुईं और कई सड़क हादसे भी हुए. दूसरी तरफ, मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, उत्तर प्रदेश में अभी कुछ और दिन तक कोहरे का अटैक जारी रहेगा. आपको बता दें कि यूपी में शीतलहर को देखते हुए लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा समेत कई जिलों के स्कूलों की टाइमिंग को बदल दिया गया है. वहीं, खबर में आगे जानिए कि यूपी के प्रमुख जिलों में आज यानी गुरुवार को कैसा तापमान रहेगा?

आपको बता दें कि लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, मेरठ, प्रयागराज, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर समेत अन्य जिलों के तापमान में गिरावट आई है. यहां ठंड का सितम जारी है.

  • मौसम विभाग से मिली ताजा जानकारी के अनुसार, आज यानी मंगलवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम 10 डिग्री जबकि अधिकतम तामपान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

  • कानपुर का न्यूनतम 5 डिग्री जबकि अधिकतम तामपान 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

  • वाराणसी में न्यूनतम 11 डिग्री जबकि अधिकतम 21 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की उम्मीद है.

  • ADVERTISEMENT

  • मौसम विभाग के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर में 10 और गाजियाबद जिले में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

  • बता दें कि मेरठ में न्यूनतम 9 डिग्री जबकि अधिकतम 19 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की उम्मीद है.

  • ADVERTISEMENT

    घना कोहरा पड़ने से किसानों को होगा नुकसान?

    UP Mausam Samachar: मौसम वैज्ञानिक डॉ. दानिश ने बताया कि कोहरा पड़ने से किसानों को ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कोहरे के बाद धूप भी निकलेगी. ऐसे में फसल को नुकसान नहीं होगा. डॉ. दानिश के अनुसार, 23 दिसंबर को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं बादल बनेंगे. मगर राहत की बात यह रहेगी कि बादल बनने से बारिश नहीं होगी. वहीं, 24 दिसंबर को बदली कम होने लगेगी. बादल की घटा छठ जाएगी. हालांकि ठंड के मौसम में हवा की रफ्तार ज्यादा नहीं रहेगी.

    Weather Today: UP में बढ़ रही अब ठिठुरन, जानें पहाड़ों पर गिरी बर्फ का कहां-क्या हो रहा असर

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT