यूपी में अभी और होगी झामाझम बारिश, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Mumbai_Rain_MUS_21072021__12_
Mumbai_Rain_MUS_21072021__12_
social share
google news

Uttar Pradesh Weather News: राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में शुक्रवार से हो रही बारिश का सिलसिला शनिवार को भी जारी है. शुक्रवार सुबह से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कभी हल्की तो कभी तेज बरसात हो रही है. वहीं अभी यूपी वालों को बारिश से अगले कुछ दिनों तक निजात नहीं मिलने वाली. ऐसा इसलिए कि मौसम विभाग ने रविवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. यानी सोमवार को भी 7.5 एमएम से 15 एमएम तक बारिश हो सकती है.

अभी और बसरेंगे बादल

मौसम विभाग ने बारिश को लेकर नया अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. मौसम विभाग की माने तो पिछले अगले 24 घंटे तक प्रदेश के कई हिस्सों में बरसात का दौर जारी रहेगा. लगातार हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है, इससे मौसम भी बेहद सुहाना हो गया है.

इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि सोमवार और मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिक्तर जिलों में जहां तेज बारिश की संभावना जताई गई है तो वहीं पूर्वांचल में हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संभल, सहारनपुर, नोएडा, गाजियाबाद, बागपत, बरेली, मुजफ्फरनगर, कासगंज, अलीगढ़, संभल, बदायूं, रामपुर में यलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं राजधानी लखनऊ और उसके आस-पास के जिलों में भी मौसम का हाल ऐसा ही रहने की उम्मीद जताई गई है.

मौसम विभाग का कहना है कि येलो अलर्ट खराब मौसम के बारे में चेतावनी के लिए जारी किया गया है. वर्तमान परिस्थितियों में मौसम को लेकर कोई खतरे की चेतावनी तो नहीं है, लेकिन कभी भी मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT