कुछ इस तरह से आकांक्षा दुबे की रही है पर्दे के पीछे की कहानी, जानकर रह जाएंगे दंग!

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Akanksha Dubey: कुछ इस तरह से आकांक्षा दुबे की रही पर्दे के पीछे की कहानी सुनकर दंग रह जाएगे!

social share
google news

भोजपुरी सिनेमा की दुनिया के पीछे की काली दुनिया का चेहरा घिनोना माना जाता है. यहां सिर्फ वही दिखता है जो दिखाया जाता है. कहते हैं इस इंडस्ट्री में कोई किसी का नहीं हुआ. यहां बस एक चीज चलती है, जिसे कहते हैं ‘ भौकाल’. जिसका भौकाल जितना टाइट वो उतना ही लंबे रेस का घोड़ा है. अकांक्षा दुबे के गाने और फिल्म को देख कोई भी ये नहीं सोच सकता कि यहां तक पहुंचने में उन्होंने कितनी मेहनत की थी. आकांक्षा दुबे के साथ 2017 में पहली बार काम करने वाले आसिष तिवारी उन्हें याद करते हुए कहते हैं कि वो बहुत ही साधारण परिवार से थीं और महाराष्ट्र के नालासोपारा में चॉल में रहती थीं। चॉल टिन शेड के घर को कहते हैं.

The tighter the bark, the longer the race horse. Looking at Akanksha Dubey’s songs and films, no one can imagine how hard she worked to reach here. Ashish Tiwari, who worked with Akanksha Dubey for the first time in 2017, remembers her that she was from a very simple family and lived in a chawl in Nalasopara, Maharashtra. Chawl is called a tin shed house.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT