UP Kiska : लोकसभा चुनाव से पहले अब मुसलमान भी करने लगे योगी-योगी?
UP Kiska : लोकसभा चुनाव से पहले अब मुसलमान भी करने लगे योगी-योगी?
ADVERTISEMENT
UP Kiska : लोकसभा चुनाव से पहले अब मुसलमान भी करने लगे योगी-योगी?
ADVERTISEMENT
बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के अंदर लगभग 15 लाख कुल वोट होने के दौरान मुस्लिम समाज की करीब इस लोकसभा में 6 लाख वोट है आज आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव के मध्य नजर मुस्लिम समाज के लोगों से बात की गई और उनके मूड जानने का प्रयास किया और जाना कि वह भाजपा सरकार की नीतियों से कितने खुश हैं इस दौरान सामने आया कि मुसलमान भाजपा की अधिकांश नीतियों से खुश हैं जिसमें चाहे फ्री राशन का मामला हो आयुष्मान कार्ड का मामला हो या अपराध नियंत्रण का मामला हो लेकिन एक बात को लेकर उनमें जरूर नाराजगी है कि बीजेपी मुसलमानों के साथ सौतेला व्यवहार करती है और इसीलिए मुसलमानों को टारगेट किया जाता है अगर भाजपा मुसलमानों को भी अपना मन कर चले तो इससे बेहतर और कुछ नहीं होता जबकि उसकी नीतियां भी अच्छी हैं उसकी सोच भी अच्छी है और मोदी और योगी दोनों नेता अच्छे हैं इसलिए उनका मानना है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी एक बार फिर से प्रधानमंत्री बन सकते हैं..
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT