दलित मंत्री को नहीं मिली बैठने की जगह, डिप्टी सीएम करते रहे प्रेस कॉन्फ्रेंस...खड़ीं रहीं विजय लक्ष्मी गौतम
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण विकास राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम को उस समय असुविधा का सामना करना पड़ा, जब उन्हें वहां बैठने के लिए कोई कुर्सी उपलब्ध नहीं कराई गई.
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण विकास राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम को उस समय असुविधा का सामना करना पड़ा, जब उन्हें वहां बैठने के लिए कोई कुर्सी उपलब्ध नहीं कराई गई.
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण विकास राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम को उस समय असुविधा का सामना करना पड़ा, जब उन्हें वहां बैठने के लिए कोई कुर्सी उपलब्ध नहीं कराई गई. इस घटना का वीडियो भी सोसल मीडिया पर वायरल हो गया. वहीं समाजवादी पार्टी से जुड़े कई नेताओं ने भी इस वीडियो को शेयर किया और भाजपा पर निशाना साधा. सपा ने इस मामले को लेकर बीजेपी के दलितों के प्रति दृष्टिकोण पर सवाल खड़े कर दिए.
ADVERTISEMENT
वीडियो हो रहा वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं और उनके पीछे राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम खड़ी हैं. इस मामले में सपा नेता आईपी सिंह ने लिखा कि, 'योगी आदित्यनाथ की सरकार में दलित मंत्री का अपने ही गृह जनपद देवरिया में घोर अपमान. ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्रीमती विजयलक्ष्मी गौतम जी को बैठने के लिए कुर्सी तक नहीं दी गयी. वहीं केशव प्रसाद मौर्या और सभी लोकल सवर्ण नेता मंच पर मौजूद रहे.'
यूपी तक ने जब इस वीडियो की जांच की तो ये सही निकली. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम खड़ी ही थी. वहीं बैठक के दौरान वो कुर्सी पर बैठी नजर आई थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT