Pak Journalist Viral News: पाकिस्तान पत्रकार ने किया ट्वीट, लोग बोले- ‘योगी जी करा सकते हैं घर वापसी’!

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Pak Journalist Viral News: पाकिस्तान की हालत दिनों दिन खराब होती जा रही है. आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में महंगाई ने पांच दशक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

social share
google news

Pak Journalist Viral News: पाकिस्तान की हालत दिनों दिन खराब होती जा रही है. आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में महंगाई ने पांच दशक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. स्थिति ये है कि लोग रोटी-दाल के भी तरसे रहे हैं. प्याज और आटे की कीमत ने सबको पीछे छोड़ दिया है. इसका अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं रमजान के महीने में फूड डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर पर भीड़ की वजह से कम से कम 20 लोगों की मौत हुई है. इन सबके बीच पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काज़मी के एक ट्वीट ने यूपी में माहौल बना दिया.

ADVERTISEMENT

पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काज़मी ने एक अप्रैल को शाम 5 बजे के करीबी एक ट्वीट किया, जिसमें लिखा गया- मेरे भाई और परिवार के लोग सोच रहे हैं कि पाकिस्तान में उनका को भविष्य नहीं बचा है. मेरे दादा और उनका परिवार बेहतर भविष्य के लिए प्रयागराज और दिल्ली से माइग्रेट होकर पाकिस्तान आए थे. और आखिरी लाइन जो लिखी, उस पर यूपी के लोग क्या, पूरा इंडिया बौराया जा रहा है. आरजू ने दादा को दोष देते हुए लिखा- Watt laga di Dada Ji…

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

Pak Journalist Arzoo Kazmi’s tweet has gone viral in india. She wrote, ‘My brothers and other family members think they have no future in Pakistan. My Grandfather and his family were migrated from Prayagraj & Delhi for better future in Pakistan. Watt laga di Dada Ji’. Now Uttar Pradesh twitter users wants ‘Ghar wapasi’. Watch the full video for further information.

 

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT