योगी सरकार के दावे की खुली पोल, केंद्रीय मंत्री के गांव की सड़कें नहीं हुईं गड्ढा मुक्त

ADVERTISEMENT

भैया यूपी में गड्डा मुक्त सड़क करबे को तमाम दावे और ऐलान कई सालन से सरकार कर रई है. यहां तक कि 15 अक्टूबर की…

social share
google news

भैया यूपी में गड्डा मुक्त सड़क करबे को तमाम दावे और ऐलान कई सालन से सरकार कर रई है. यहां तक कि 15 अक्टूबर की डेड लाइन बढ़ा के 30 नवंबर तक करी गई. लेकिन आज हम आप लोगन के सामने एक ऐसी हकीकत लेके आए हैं जिए सुन के आप लोग खुद केहों के भैया जब केन्द्रीय मंत्री अपने गांव की सड़क को गड्डा मुक्त नईं करा पा रईं तो उत्तर प्रदेश को का ही हाल हुए.

ADVERTISEMENT

भैया मोदी सरकार ने मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को नाम आपने सुनोई हुइए. कहबे को साध्वी जी केन्द्र में ग्रामीण विकास मंत्रालय की राज्य मंत्री हैं लेकिन इनके खुद के गांव की सड़क को हाल ऐसो है के आप केहोगे के भाई साब इते तो चिराग तले अंधेरो है.

जी हां हम इते बात कर रए हैं केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के गांव हमीरपुर के पतयोरा की… जिते पे करीब एक दर्जन गांवन को जोड़वे बाली सड़क सालन से गायब है. सड़क की हालत ऐसी है के आप केहो के सड़क मे गड्ढा हैं के गड्ढन में सड़क है. वैसे पतयोरा गांव निषाद बाहुल्य गांव मानो जात है और केंद्रीय मंत्री भी जई समाज से आत हैं. मंत्री जी 2014 से मोदी सरकार में मंत्री हैं लेकिन 24 किलोमीटर लंबी जा सड़क को अबे तक उद्धार नईं करबा पायीं हैं.

अब सड़क की जा हालत है तो हमने लोगन से जब पूछी तो सबन ने कैमरा के सामने पूरी की पूरी सच्चाई सामने रख दई.

जो तो हो गई समस्या की बात लेकिन अब आप सोच रए हुईयों के भैया मंत्री जी को गाँव है उनसे एक बार के देते तो मंत्री जी खुदई बनवा देतीं… तो बस अपने ने भी लोगन से जोई सवाल करो के मंत्री जी जब गांव में आत हैं तो उनसे कई काए नईं… तो लोगन ने जो जवाब दओ बा के बाद मंत्री जी या तो सड़क तुरंत बनवा दें या गांव आबो बंद कर देंहें.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

जो तो हो गई हकीकत लेकिन अब मंत्री जी को बो बयान भी सुन लेओ जो उन्ने कछुअई दिना पहले 24 नवंबर को सड़क और गांव के विकास को लेके दओ तो.

तो भैया जो हकीकत है बुन्देलखण्ड की जिते नेता दावे तो खूब करत हैं लेकिन सच्चाई कोसन दूर है… और तो और मुख्यमंत्री योगी कितेकऊ दावे कर लें डेड लाइन तक देदें के 30 नवंबर तक यूपी की सड़कें गड्डा मुक्त होजे हें. लेकिन अब मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के गांव की सड़क को उद्धार कबे होत है वो अब देखबे वाली बात है.

लखनऊ: सड़क के बीचो बीच हुआ 20 फीट गहरा गड्ढा, समा जाएंगी बड़ी-बड़ी गाड़ियां

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT