बहराइच में संदिग्ध परिस्थितियों में अधिवक्ता का शव मिला, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप

राम बरन चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के दरगाह शरीफ थाना इलाके में रविवार की सुबह एक अधिवक्ता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इस बीच अधिवक्‍ता की पत्नी ने अज्ञात व्यक्ति पर पति की हत्या का आरोप लगाया है.

पुलिस के अनुसार थाना दरगाह शरीफ अंतर्गत जमील कॉलोनी में रह रहे 40 वर्षीय अधिवक्‍ता इंतजार उल हक का शव सुबह संदिग्ध हालत में मिला.

पुलिस अधीक्षक (एसपी) केशव कुमार चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि थाना दरगाह शरीफ अंतर्गत मोहल्ला सलारगंज स्थित जमील कॉलोनी निवासी एक महिला ने इस घटना की सूचना दी. चौधरी के मुताबिक महिला ने कहा है कि किसी व्यक्ति ने उसके पति की हत्या कर दी है.

घटनास्थल का मुआयना करने के बाद पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक व्यक्ति पेशे से वकील था. उन्होंने बताया कि महिला की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्‍होंने कहा कि घटना की जांच के लिए टीमों का गठन कर मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

ADVERTISEMENT

राप्ती-सरयू नदी में बाढ़ का कहर! चपेट में बलरामपुर- श्रावस्ती-बहराइच के 600 से ज्यादा गांव

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT