आगरा: गर्लफ्रेंड छोड़ गई तो सबक सिखाने के लिए युवक ने प्रेमी के भतीजे को किया किडनैप

अरविंद शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में नाबालिक बच्चे के किडनैप का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने नाबालिक बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है. लेकिन जब किडनैपिंग की वजह सामने आई तो पुलिस भी सकते में आ गई.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी भूपेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाली युवती से उसका प्रेम संबंध था. युवती ने उससे रिश्ता खत्म कर दिया. युवती अब बच्चे पुनीत के चाचा के साथ रिलेशनशिप में रह रही है. नगला देबजीत के रहने वाले भूपेंद्र ने पूर्व प्रेमिका और उसके नए प्रेमी को सबक सिखाने के लिए बच्चे को किडनैप करने की योजना बनाई थी.

जानकारी के मुताबिक, भूपेंद्र ने कुछ दिन दोनों पर नजर रखी. भूपेंद्र को पता चला कि उसकी प्रेमिका का नया प्रेमी अपने भतीजे पुनीत से बहुत प्यार करता है. ऐसे में भूपेंद्र ने ठान लिया कि उसे बच्चे का अपहरण करना है और पूर्व प्रेमिका और उसके प्रेमी को सबक सिखाना है.

मौका देकर आरोपी भूपेंद्र ने बच्चे को टॉफी के बहाने बुलाया और उसे अपने साथ किडनैप कर मथुरा ले गया. आरोपी ने मथुरा में बच्चे को एक घर में बंद कर दिया. बच्चा जब परिजनों को नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने खोजबीन की और कुछ घंटे की मेहनत के बाद बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया.

आगरा के एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि आरोपी भूपेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. प्रेमिका और उसके नए प्रेमी को सबक सिखाने के लिए भूपेंद्र ने नाबालिक बच्चे की किडनैपिंग की थी. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आगरा: दबंगों ने घर में घुसकर लड़की के मां-बाप से की मारपीट, परेशान पिता ने सुनाई ये दास्तान

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT