आगरा: ऊपर कैफे, नीचे केबिंस में थे युवक-युवतियां, पुलिस ने वीडियो शूट कर किया वायरल

अरविंद शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) में पुलिस के एक हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है. हरीपर्वत थाने में तैनात तीनों पुलिसकर्मियों पर एक कैफे के अंदर रेड मारकर युवक-युवतियों की आपत्तिनजक हालत में वीडियो शूट कर लिया. इस युवक युवती गिड़गिड़ाते रहे पर पुलिसकर्मी नहीं माने. इस वीडियो के वायरल हो जाने के बाद तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.

पुलिसकर्मी कैफे में घुसकर सीढ़ियों से नीचे उतरे और नीचे बनी केबिंस के आगे लगे पर्दों को हटा-हटाकर चेक करने लगे. पर्दे हटाने के बाद ज्यादातर केबिन्स में लड़के और लड़की बैठे हुए थे. कुछ युवक-युवतियां आपत्तिजनक अवस्था में थे.

वीडियो वायरल होने के बाद शहर में हड़कंप मच गया. पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे. आपको बता दें कि करीब 12 दिन पहले हरी पर्वत पुलिस ने कैफे में छापा मारा था. मामले में वायरल वीडियो की जानकारी एसएसपी को मिली. एसएसपी ने जांच कराई तब तीनों पुलिसकर्मियों की अनुशासनहीनता पकड़ में आ गई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

थाना हरीपर्वत पर नियुक्त 03 पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से किया निलम्बित कर दिया गया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा प्रभाकर चौधरी ने थाना हरीपर्वत में तैनात हेड कॉन्स्टेबल रंजीत, कॉन्स्टेबल सौरभ कुमार और पीआरवी दो पहिया पर नियुक्त कॉन्स्टेबल ज्ञानेन्द्र सिंह के द्वारा लोगों के निजी वीडियो लीक करने के सम्बन्ध में अनुशासनहीनता, स्वेच्छाचारिता, उदंडता कर पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने का मामला मानते हुए यूपी अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों की दंड एवं अपील नियमावली 1991 के नियम 17(1)(क) में निहित प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर विभागीय जांच शुरू कर दी है.

आगरा: बीजेपी नेता ने दोस्त को उतारा मौत के घाट! सिर धड़ से किया अलग, जानें पूरा मामला

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT