अलीगढ़: पत्नी को जमीन पर गिराकर लात-घूसों से पीटा पति, आरोपी गिरफ्तार

अकरम खान

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news
अलीगढ़ के थाना रोरावर इलाके के माबूद नगर में एक पति द्वारा पत्नी को पीटने की क्रूरता भरी घटना सामने आई है. पिटाई का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में पति अपनी पत्नी को जमीन पर गिराकर लात-घूसों से पीट रहा है और उसके पैर पकड़ कर जमीन पर घसीटते हुए नजर आ रहा है. वहीं, उसी वीडियो के साथ एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 2 महिलाओं को वही व्यक्ति पीट रहा है.
घटना का वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस आरोपी के घर पहुंच गई. पीड़ित महिला और उसके परिजनों की ओर से पति और उसके बहनोई व ससुरालीजनों के विरुद्ध शिकायत प्राप्त हुई. पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी पति मुस्तकीम व बहनोई अयाज को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़ित महिला हिबा ने जानकारी देते हुए बताया है कि वह रोरावर की निवासी है और करीब 4 वर्ष पूर्व उसकी शादी मामूद नगर निवासी मुस्तकीन के साथ हुई थी. उस वक्त परिजनों ने अपनी हैसियत के हिसाब से करीब 4 लाख रुपये लगाकर शादी की थी. इन 4 वर्षों के मध्य एक बच्चे का भी जन्म हुआ.
हिबा का कहना है कि शादी के बाद करीब 1 वर्ष तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा. लेकिन, उसके बाद उसके पति द्वारा अतिरिक्त दहेज की डिमांड शुरू कर दी गई. कई बार अपने मायके से रुपए लेकर उसको दिए. लेकिन, अब नगदी ही नहीं एक बाइक की डिमांड भी बढ़ गई है.
जब पत्नी ने पति की डिमांड पूरी कराने से इनकार किया, तो आरोपी पति ने मारपीट की. मारपीट का वीडियो घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.
हिबा के मुताबिक, इसकी शिकायत जब उसने अपनी मां से की, तो वह उसे बचाने के लिए मामूद नगर उसके घर पहुंची, तो आरोपी पति ने दोनों मां-बेटी के साथ भी मारपीट की. दोनों ही मारपीट की घटनाएं कैमरे में कैद हैं. 
इधर, घटना की जानकारी पीड़ित महिला की मां ने भी दी है. पूरी घटना पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो संज्ञान में आने के बाद पीड़ित महिला और परिजनों की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर पीड़ित महिला को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया. वहीं, दबिश देकर आरोपी पति मुस्तकीम और उसके बहनोई अयाज को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनके विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है.
डीएसपी सिटी 1 अभय पांडेय ने बताया कि पति द्वारा अपनी पत्नी को पीटे जाने के संबंध में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये घटना रोरावर थाना इलाके से संबंधित है. पीड़िता के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पीड़िता के पति और बहनोई को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT