बांदा: 3 साल के मासूम बच्चे को मां ने कुल्हाड़ी से काट डाला, लेकिन क्यों? जानिए पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मां ने अपने 3 साल के मासूम बच्चे…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मां ने अपने 3 साल के मासूम बच्चे को कुल्हाड़ी से काट डाला, जिससे मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना के वक्त घर मे कोई नहीं था. रोने की आवाज सुनकर परिजनों को घटना की जानकारी हुई. आनन-फानन में खून से लथपथ अवस्था मे मासूम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से मासूम को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.
इस खौफनाफ घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. परिजनों ने बताया कि मां मानसिक रूप से बीमार है. उसका भी इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है.
मामला बिसंडा थाना के शिव गांव का है. जहां के रहने वाले मासूम के दादा संदीप सिंह ने बताया कि बच्चे की मां थोड़ा मानसिक रूप से कमजोर है, जिससे उसने खेलते समय बच्चे पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. बच्चे के गर्दन, मुंह सहित अन्य कई जगह चोटें आई हैं. हम बच्चे को इलाज के लिए मेडिकल कालेज लेकर आए हैं, जहां इलाज किया जा रहा है. इसकी मां का भी पहले से इलाज चल रहा है.
परिजनों ने बताया कि बच्चे की मां मानसिक रूप से बीमार है. उसके 3 बच्चे हैं, 2 बेटियां और एक बेटा. घटना के वक्त महिला घर पर अकेली थी और अचानक उसने बच्चे पर वार कर दिया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मेडिकल कालेज के डॉक्टर विवेक यादव ने बताया कि एक बच्चा 3 साल का जो बिसंडा थाना के शिव गांव से लाया गया है. बताया जा रहा कि उसकी मां जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है, उसने बच्चे के ऊपर गर्दन पर प्रहार किया है. मासूम को भर्ती करके इलाज किया जा रहा है. जल्द ही उसको रिकवर कर लिया जाएगा.
वहीं, मामले को लेकर ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि ‘एक प्रकरण संज्ञान में आया है कि कल रात एक महिला जो मानसिक रूप से अस्वस्थ्य है. नहलाते समय गुस्से में आकर उसने बच्चे पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. बच्चे को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है. मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है. मामले में साक्ष्य संकलन करके वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.’
बांदा: Miss Call से शुरू हुई लव स्टोरी धोखे पर हुई खत्म, महिला ने प्रेमी को ही बनाया शिकार
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT