बस्ती में पति-पत्नी ने जहर खा जान दी, बच्चों ने बताई मां संग हुई दरिंदगी की कहानी तो असली मामला खुला

संतोष सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पत्नी से रेप के बाद पीड़ित पत्नी और पति, दोनों ने ही जहर खाकर सुसाइड कर लिया है. मौत से पहले पीड़ित पत्नी ने अपने साथ हुई हैवानियत को भी वीडियो में बयां किया है. दंपत्ति की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया है. बता दें कि पुलिस ने 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि मृतक दंपत्ति के 3 छोटे-छोटे बच्चे हैं. एक की उम्र 8 साल है तो दूसरे की उम्र 6 साल है. बेटी सिर्फ 18 महीने की है. इस घटना के सामने आने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. प्रशासन द्वारा मासूम बच्चों को उनके अन्य परिजनों के संरक्षण में सौंप दिया गया है. ये मामला नगर पंचायत रुधौली से सामने आया है. 

बच्चों ने पुलिस को जो बताया उससे खुला मामला

दरअसल दंपत्ति के जहर खाने के अगले दिन इलाज के दौरान पीड़ित पत्नी की भी मौत हो गई थी. इसके ठीक कुछ घंटे पहले पति की भी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही थी और घटना स्थल पर मौजूद थी. इसी दौरान जब पुलिस ने मृतक दंपत्ति के बच्चों से पूछताछ की तो पुलिस को अहम जानकारी पता चली. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मृतक दंपत्ति के बच्चों ने बताया कि घर से कुछ ही दूरी पर रहने वाले आदर्श सिंह और त्रिलोकी द्वारा मां के साथ छेड़छाड़ की जा रही थी. बच्चों ने पुलिस को बताया कि पापा मां के साथ हो रही छेड़छाड़ का विरोध कर रहे थे. बच्चों ने पुलिस को ये भी बताया कि उन दोनों ने मां का रेप भी कर दिया था. ये जानकर पुलिस सकते में आ गई.  

बता दें कि इस बात से दंपत्ति इतना टूट गया कि दोनों पति-पत्नी ने रात में जहर खाकर अपनी जान दे दी. दंपत्ति के जहर खाने की जानकारी परिजनों को सुबह हुई तो दोनों को फौरन अस्पताल ले जाया गया. मगर डॉक्टरों द्वारा इलाज किए जाने पर भी दोनों में से किसी को भी बचाया नहीं जा सका.

ADVERTISEMENT

बच्चों ने ही बनाई मां की वीडियो

बता दें कि मृतक महिला की एक वीडियो भी सामने आई है. ये वीडियो उसके मासूम बच्चों ने ही बनाई है. इस वीडियो में मृतक महिला अपने साथ हुई सारी दरिंदगी के बारे में बता रही है. इस वीडियो में दोनों पति-पत्नी काफी भावुक हैं और तिल-तिल करके जीने को मजबूर जैसी दिल को झकझोर कर देने वाली बातें भी कह रहे हैं.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर (पुलिस अधीक्षक) गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया, “बच्चों द्वारा सूचना मिली कि आदर्श सिंह और त्रिलोकी द्वारा रेप किया गया था. उसी को लेकर दंपत्ति ने जहर खाया है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का विस्तार से खुलासा हो सकेगा. हमने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.”

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT