विभत्स! हरदोई में मिला 17 साल के किशोर का शव, अपराधियों ने फोड़ दी मृतक की दोनों आंखें
Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक बेहद ही विभत्स मामला सामने आया है. यहां टड़ियावां थाना क्षेत्र में 17 साल के एक…
ADVERTISEMENT
Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक बेहद ही विभत्स मामला सामने आया है. यहां टड़ियावां थाना क्षेत्र में 17 साल के एक किशोर की निर्मम तरीके से गला दबाकर हत्या करते हुए उसकी आंखें भी फोड़ दी गईं. किशोर का शव गेहूं के खेत में पड़ा मिला. इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर जिले के एसपी राजेश द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. एसपी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है, जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा.
अब तक क्या सामने आया
मिली जानकारी के अनुसार, टड़ियावां थाना क्षेत्र के बरियातालाब गांव के बाहर एक गेंहू के खेत में एक किशोर का शव पड़ा देखा गया, तो इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान इसी गांव के रहने वाले राजनाथ पुत्र लक्ष्मण के रूप में की गई. पता चला है कि किशोर की गला दबाकर हत्या की गई है और उसकी दोनों आंखें भी फोड़ दी गई हैं. सनसनीखेज वारदात की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और उच्चाधिकारियों को सूचना दी. सूचना पाकर एसपी राजेश द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह, सीओ हरियावां शिल्पा कुमारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लिए भेजा.
एसपी ने कही ये बात
एसपी राजेश द्विवेदी ने कहा, “बरियातालाब गांव में एक युवक की डेड बॉडी मिली है. संभवत गला दबा कर के उसकी हत्या की गई है. दोनों आंखों पर भी इंजरी है. मामले की पड़ताल की जा रही है. जो भी तहरीर मिलेगी और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के हिसाब से विधिक कार्रवाई की जाएगी.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT