अतीक की बेटों की रिहाई में बाप-बेटे ने मनाया जश्न, उसके दफ्तर में छिपाए बम! अब हुआ ये हाल

पंकज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Atiq Ahmed News: माफिया अतीक अहमद के बेटों के बाल संरक्षण गृह से रिहा होने के बाद जश्न मनाने का वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस अब एक्शन में आ गई है. अतीक के बेटों के काफिले में शामिल एक शख्स और उसके बेटे को प्रयागराज की खुल्दाबाद थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अतीक अहमद के चकिया स्थित दफ्तर में देसी बम छिपाने गए पिता अनीस अख्तर उर्फ अनीस कबाड़ी और उसके बेटे मोहम्मद रहमान को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अनीस अख्तर और उसके बेटे मोहम्मद रहमान के कब्जे से सात देसी बम भी बरामद किए हैं.

अतीक के बेटों के बाल संरक्षण गृह से रिहा होने के बाद मोहम्मद रहमान जश्न मनाते नजर आया था. कसारी मसारी का रहने वाला मोहम्मद रहमान और उसका पिता अनीस अख्तर उर्फ अनीस कबाड़ी अतीक अहमद के लिए काम करता था. गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया है कि उमेश पाल की हत्या के बाद अपनी सुरक्षा के लिए उन्होंने बम अपने पास रखे थे. आरोपी इन बमों को माफिया अतीक के खंडहर नुमा दफ्तर में छुपाने आए थे. खुल्दाबाद पुलिस ने आरोपी अनीस अख्तर उर्फ अनीस कबाड़ी और बेटे मोहम्मद रहमान के खिलाफ आईपीसी की धारा 4/5 विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

गौरतलब है कि उमेश पाल शूटआउट केस के बाद माफिया अतीक अहमद के दोनों छोटे बेटे कसारी मसारी इलाके में लावारिस हालत में घूमते पाए गए थे, जिन्हें धूमनगंज थाना पुलिस ने 4 मार्च को राजरूपपुर स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में दाखिल कर दिया था। इस मामले में पुलिस की ओर से कोर्ट में एफिडेविट भी दाखिल किया गया था. माफिया अतीक अहमद की बहन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर बच्चों की कस्टडी मांगी थी. सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद बाल कल्याण समिति के आदेश पर 9 अक्तूबर को राजरूपपुर स्थित बाल संरक्षण गृह से अतीक अहमद के दोनों बेटे रिहा हुए थे.

बाल संरक्षण गृह से रिहा होने के बाद उन्हें हटवा ले जाने के दौरान जश्न मनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस जश्न में अनीस कबाड़ी और उसका बेटा रहमान भी शामिल थे. दोनों बाइक से अतीक के बेटों के कार के आगे पीछे घूम रहे थे. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर ही दोनों संदिग्धों की पहचान की थी. इसके बाद अब उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अब जश्न मनाने वाले अन्य लोगों की खोज में लगी हुई है.

गौरतलब है कि इसी साल 15 अप्रैल को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी के दौरान 3 बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस वारदात को तब अंजाम दिया गया, जब पुलिस दोनों माफिया ब्रदर्स को अस्पताल ले जा रही थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT