कानपुर: ‘तुम्हारी बेटी प्रेग्नेंट है’…बॉयफ्रेंड ने बोला झूठ तो पिता ने कर दी बेटी की हत्या
Knapur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने ही बेटी की बेहरमी से…
ADVERTISEMENT
Knapur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने ही बेटी की बेहरमी से हत्या कर दी. बेटी के प्रेमी की झूठी फोन कॉल पर पिता ऐसा आग बबूला हुआ कि उसने अपने हाथों से बेटी का गला घोट दिया, जबकि बेटी दुहाई देती रही कि, ‘पिताजी ऐसा कुछ नहीं है…लड़का झूठ बोल रहा है.’ वहीं अब उस बेटी की मां ने अपने हत्यारे पति के खिलाफ बेटी की हत्या की एफआईआर लिखाई है, जिसके बाद पुलिस ने हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
पिता ने कर दी बेटी की बेहरहमी हत्या
मामला कानपुर के रावतपुर इलाके का है. यहां रहने वाली 16 वर्षीय लड़की का सोनू नाम के लड़के प्रेम-प्रसंग था. सोनू उस लड़की से शादी करने के लिए तैयार था, लेकिन पिता इसके लिए तैयार नहीं था. मां-बाप का कहना था कि लड़की अभी छोटी है. बीते दिनों सोनू ने लड़की के पिता को फोन पर एक फर्जी सूचना दे दी कि तुम्हारी बेटी से मेरा प्रेम संबंध है, वह प्रेग्नेंट भी है इसलिए मैं उससे शादी करूंगा, मेरी शादी करवा दो. पिता इस बात से काफी आग बबूला हुआ औप गुस्से में आकर खौफनाक कदम उठा लिया.
बॉयफ्रेंड ने बोला था झूठ
पिता ने घर पहुंच कर उसने केबिल का तार लिया और बिस्तर पर सो रही बेटी का उसी तार से गला घोट दिया. इसी दौरान लड़की के चीखने चिल्लाने पर मकान के किरायेदारों को हत्या की भनक लग गई और उन्होंने लड़की की मां को फोन पर सूचना दे दी. मां मौके पर आई तो पति ने उसको भी पीटना शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस का कहना है की लड़की की हत्या की सूचना मिली थी मौके पर आए और उसके पिता को हिरासत में ले लिया गया है. मां की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इस मामले पर एसीपी कल्याणपुर विकास पाण्डे ने बताया कि लड़की के पिता ने प्रेम संबंध के शक में बेटी की हत्या कर दी. लड़की की मां ने पति श्याम बहादुर के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. जानकारी के मुताबिक एक लड़के ने फोन पर लड़की के पिता को झूठी सूचना दी थी, जिसके बाद इस पिता ने लड़की की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है औक आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT